जिला स्तरीय अंतरविभागिय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिताशिवपुरी- नगर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया, जिला खेल परिसर में मध्यप्रदेश लिपिक वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा शिवपुरी एवं खेल और युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आज उद्घाटन मैच सहित दो मैच खेले गये। आज का पहला मैच जल संसाधन विभाग एवं नगर पालिका परिषद के बीच खेला गया मैच के प्रारंभ में नगर पालिका अधिकारी ईशांत धाकड़ एवं जल संसाधन विभाग के सहायक यंत्री चेतन चौहान एवं मध्यप्रदेश लिपिक वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के हिम्मत सिंह सोनवार ने दोनो टीमों से परिचय प्राप्त किया एवं टॉस कराके मैच प्रारम्भ किया।
नगर पालिका परिषद ने टॉस जितकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नीलू ने 35 रन विवेक ने 11 रन एवं अतिरिक्त खिलाडिय़ों द्वारा जुटाकर 80 रन बनाये। जल संसाधन विभाग की ओर से वरूण ने शानदार बॉलिंग करते हूए 6 विकेट लिए, नगर पालिका के बनाए गए 80 रनो के जवाब में जल संसाधन की ओपनींग जोडी अमित झा ने 56 एवं वरूण ने 38 रन बनाकर 5वे ओवर में ही 80 रनो का लक्ष्य हासिल कर मैच को जीत कर अगले दौर में प्रवेश किया, मैन ऑफ द मैच जल संसाधन के वरूण को दिया गया। इसी प्रकार दूसरा मैच कोषालय विभाग एवं कृषि विभाग के मध्य खेला गया जिसमें कृषि विभाग ने टॉस जितकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लोकेश ने 18 रन, सौरभ ने 13 रन, राहुल एवं योगेन्द्र 9-9 रन बनाये जिनके सहयोग से टीम का स्कोर 79 बनाया गया। जिसमें कोषालय द्वारा प्रशांत ने 3 विकेट, विंकेश ने 3 विकेट, केशव ने 2 विकेट लिए जवाब में बैटिंग करने उतरे कोषालय की टीम से प्रशांत ने 19 रन, मनीष ने 12 रन और रविन्द्र ने 12 रन एवं मोहित कुशवाह ने 9 रन बनाकर 79 रनो का लक्ष्य हासिल कर मैच जीत ली, मैच के मैन ऑफ द मैच रहे प्रशांत को दिया गया। मैच के समापन पर जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी डॉ. के.के.खरे, सहायक संचालक कृषी एल.एन. चौरसिया, लिपिक वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के संरक्षक गिरिश मिश्रा, बलवंत सिंह परिहार, कमल सिंह बाथम, दोनो मैचो के अंपायर अभिषेक एवं राजवीर एवं स्कोरर सौम्य प्रजापति ने की। शनिवार का पहला मैच वन विभाग एवं आयुष विभाग के मध्य खेला जायेगा तथा दूसरा मैच पुलिस अधीक्षक एकादश एवं मेडिकल के मध्य खेला जावेगा।
No comments:
Post a Comment