शिवपुरी- शासन निर्देशानुसार शिवपुरी जिले में 21 फरवरी तक कुल 33 समूहों की 113 कंपोजिट मदिरा दुकानों के लिए वर्ष 2025-26 के लिए निर्धारित आरक्षित मूल्य रूपये 304,34,86,943/- में से 30 मदिरा समूह में सम्मिलित 104 कंपोजिट मदिरा दुकानों का आरक्षित मूल्य रूपये 250,71,02,940/-अर्थात् 82.38 प्रतिशत राजस्व के नवीनीकरण के आवेदन पत्र प्राप्त हुए। शेष 53,63,84,003/- रुपये के आरक्षित मूल्य के 03 मदिरा समूहों में सम्मिलित 09 कंपोजिट मदिरा दुकानों के लिए लॉटरी आवेदन पत्र (ऑफलाईन/ऑनलाईन) दिनांक 27-02-2025 को दोपहर 02 बजे तक आमंत्रित किये गये थे। लॉटरी में कोई भी आवेदन पत्र प्राप्त नहीं हुये।जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि इस प्रकार नवीनीकरण एवं लॉटरी के माध्यम से कुल 30 मदिरा समूहों में निहित राजस्व 250,71,02,940/- के लिए आवेदन पत्र प्राप्त हुए। शासन द्वारा निर्धारित नीति व प्रक्रिया अनुसार वर्ष 2025-26 के आरक्षित मूल्य के 80 प्रतिशत से अधिक राशि के आवेदन प्राप्त होने से जिला शिवपुरी के 30 मदिरा समूहों में सम्मिलित 104 कंपोजिट मदिरा दुकानों का निष्पादन जिला समिति द्वारा किया गया। निष्पादन से शेष 09 मदिरा दुकानों का निष्पादन ई-टेण्डर (समान दुकान/दुकानों अथवा समूह/समूहों पर ई-टेण्डर एवं ई-टेण्डर कम ऑक्शन साथ-साथ भी) आमंत्रित कर तय कार्यक्रम अनुसार किया जावेगा।
जिसमें ई-टेण्डर (ई-टेण्डर एवं ई-टेण्डर कम ऑक्शन) हेतु ऑनलाइन टेण्डर प्रपत्र डाउन लोड एवं ऑफर सबमिट करने की तिथि एवं समय दिनांक 04 मार्च 2025 को प्रात: 10.00 बजे से दिनांक 08 मार्च 2025 को प्रात: 11.30 बजे तक, ई-टेण्डर कम ऑक्शन प्रपत्र खोलने की तिथि दिनांक 08 मार्च 2025 को दोपहर 12.00 बजे से एवं ई-टेण्डर कम ऑक्शन अंतर्गत ऑक्शन प्रांरभएवं बंद होने की तिथि एवं समय दिनांक 08 मार्च 2025 को दोपहर 02.30 बजे से सायं 05.00 बजे तक (तत्पश्चात 15 मिनिट के अंतराल में बोली दिये जाने पर आगामी 15 मिनिट के लिए समयावधि में वृद्धि), ई-टेण्डर खोलने की तिथि एवं समय संबंधित समूह का ऑक्शन समाप्त होने अथवा 09 मार्च 2025 को प्रात: 10:30 बजे (जो भी बाद में हो), जिला समिति द्वारा ई-टेण्डर (ई-टेण्डर एवं ई टेण्डर कम ऑक्शन) के माध्यम से निराकरण किये जाने की तिथि एवं समय ई-टेण्डर खोलने की प्रक्रिया पूर्ण होने तक की जाएगी।
No comments:
Post a Comment