---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Friday, February 28, 2025

आर्य समाज मंदिर में सामवेद पारायण यज्ञ का भव्य शुभारंभ आज


यज्ञ ब्रह्मा स्वामी श्री विदेही योगी के ब्रह्मत्व में होगा भव्य आयोजन, विरमानी परिवार बना मुख्य यजमान

शिवपुरी- शहर में एक बार फिर से आर्य समाज के परिजन विरमानी परिवार के द्वारा स्थानीय आर्य समाज मंदिर में 1 मार्च से 4 मार्च तक भव्य सामवेद पारायण यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी शुरूआत शनिवार 1 मार्च को प्रात: 8:30 बजे से होगी। यज्ञ ब्रह्मा स्वामी श्री विदेह योगी जी(कुरूक्षेत्र) के ब्रह्मत्व में विरमानी परिवार के द्वारा पूज्यनीय माताजी स्व.श्रीमती कृष्णा विरमानी जी पत्नि स्व. श्री मुरारी लाल विरमानी की पुण्य स्मृति में आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर सामवेद पारायण यज्ञ के मुख्य यजमान विरमानी परिवार है जिनके द्वारा वेदों की वाणी को यज्ञ के माध्यम से पूर्ण किए जाने का यह पुण्य लाभार्थी कार्य किया जा रहा है। सामवेद पारायज्ञ यज्ञ प्रतिदिन 01 मार्च से लेकर 3 प्रात: 8:30 से 11 बजे तक एवं दो.3 से 6 बजे तक जारी रहेगा जबकि 4 मार्च मंगलवार को सामवेद पारायण यज्ञ की पुर्णाहुति प्रात: 8:30 बजे से 12 बजे तक रहेगी जिसके समापन पर भण्डारा प्रसाद वितरण दोप.12 से 3 बजे तक किया जाएगा। विरमानी परिवार शिवपुरी के द्वारा समस्त आर्यजनों, धर्मप्रेमियों से आर्य समाज मंदिर में आयोजित सामवेद पारायण यज्ञ में शामिल होकर धर्मलाभ प्राप्त करने का आह्वान किया गया है।

No comments:

Post a Comment