---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, February 18, 2025

यादव समाज के द्वारा किया गया गुजरात के समाज बन्धुओं का प्रयागराज जाने से पूर्व स्वागत


समाज की आवभगत पर समाज बन्धुओं ने जताया आभार, दिया द्वारका आने का निमंत्रण

शिवपुरी- प्रयागराज महाकुंभ के लिए निकले गुजरात प्रदेश के विभिन्न शहरों के यादव समाज बन्धुओं का जिला मुख्यालय शिवपुरी से गुजरते समय यादव समाज शिवपुरी के द्वारा आगवानी की गई और सभी दूर से आए समाजजनों का आत्मीय स्वागत स्थानीय श्रीखेड़ापति कॉलोनी परिसर में समाजसेवी महेश यादव, उपेन्द्र यादव के निज निवास पर किया गया। इस अवसर पर गुजरात प्रदेश के विभिन्न शहरों से एक श्रद्धालुओं से भरी हुई बस का आगमन बीती रात्रि को जब गुजरात प्रदेश के इन समाजजनों के आने की जानकारी यादव समाज के संभागीय अध्यक्ष कल्याण सिंह यादव को लगी तो उनके निर्देशानुसार भतीजे उपेन्द्र यादव के द्वारा सभी बाहर से आए हुए समाज बन्धुओं के ठहरने की व्यवस्था शिव रिसोर्ट में की गई जबकि उनके गतंव्य महाकुंभ प्रयागराज की ओर जाने से पूर्व मंगलवार सुबह स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। 

यहां गुजरात प्रदेश से आए समाज बन्धु बर्जांग भाईजी अहीर अध्यक्ष, गुजरात अहीर कन्या छात्रावास अहमदाबाद एवं मुरू भाई अहीर वरिष्ठ भाजपा नेता द्वारका एवं ट्रस्टी गुजरात अहीर (यादव)भवन, द्वारका गुजरात सहित करीब 20 महिला-पुरूष श्रद्धालुजन शामिल रहे। सभी का जिला मुख्यालय आगमन पर स्वागत किया गया और स्वल्पाहार पश्चात भगवान श्रीराधा-कृष्ण पताका पहनाकर माल्यार्पण व तिलक करते हुए मंगल कामनाओं के साथ महाकुंभ प्रयागराज के लिए विदाई दी। इस स्वागत समारोह में समाजसेवी महेश यादव, कल्याण सिंह यादव (बंटी), राम यादव, प्रदीप यादव शिक्षक, राजू यादव (ग्वाल)पत्रकार, कदम यादव, रमेश यादव, रोहित यादव सहित अन्य स्थानीय समाजजन शामिल रहे। इस स्वागत के प्रति गुजरात प्रदेश से आए सभी समाज बन्धुओं ने अपनी मुस्कान व आर्शीवाद प्रदान कर आभार प्रकट किया। इसके साथ ही सभी ने आगामी भविष्य में द्वारका गुजरात प्रदेश आने का निमंत्रण भी दिया।

No comments:

Post a Comment