---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, March 9, 2025

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पंचायत स्तर पर किए जा रहे हैं अनेकों कार्य : जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव


महिला दिवस के अवसर पर महिला सभा के रूप में आपकी आवाज आपकी शक्ति कार्यक्रम आयोजित

शिवुपरी-  जनपद पंचायत शिवपुरी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बांसखेड़ी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सभा आपकी आवाज आपकी शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नेहा यादव रही जिन्होंने अपने संबोधन में महिलाओं को सशक्त बनाने का आह्वान किया और कहा कि आज महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पंचायत स्तर से ही महिलाओं की आजीविका किस तरह से स्थापित की जाये, इस पर कार्य करना होगा जिससे महिलायें आत्मनिर्भर बन सके और स्वयं का रोजग़ार स्थापित कर स्वावलंबी बनें। इसके साथ ही अन्य महिलाओं को भी रोजग़ार मुहैया करवा सके जिससे ग्राम स्तर पर ही गाँव में स्थायी आजीविका स्थापित हो। इस अवसर पर कार्यक्रम  के  मुख्य  अथिति जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नेहा अमित यादव के साथ जनपद अध्यक्ष शिवपुरी अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जन अभियान परिषद, जिला समन्वय, आरजीएस, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जनपद सीईओ शिवपुरी, आरजीएसए, बीसी कौलारस, बदरवास ग्राम पंचायत सचिव जीआरएस, आगनबाड़ी कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ता आदि ने कार्यक्रम में सहभागिता की।

No comments:

Post a Comment