---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, April 23, 2025

स्वास्थ्य संविदा कर्मचारियों के हड़ताल के चलते नहीं हुआ टीकाकरण तथा 223 उप स्वास्थ्य केंद्र पर लटके ताले


शिवपुरी-
जिले में जारी संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल के पहले दिन स्वास्थ्य सेवाओं पर असर नजर आया। पूरे जिले में जहां कहीं भी आज मंगलवार को होने वाले टीकाकरण सत्र नहीं लगे वहीं 223 उप स्वास्थ्य केंद्रों पर भी ताले लटके रहे। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष शेर सिंह रावत एवं प्रवक्ता अखिलेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश सरकार की नवीन संविदा नीति के विरोध में संविदा स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर हैं। मध्य प्रदेश की सरकार ने भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा घोषित संविदा नीति को बिल्कुल उलट कर दिया। एक ही संगठन की दो सरकारों का यह दोहरा चरित्र संविदा कर्मचारियों को ठगा सा महसूस करने पर मजबूर कर रहा है। इसलिए संविदा कर्मी हड़ताल पर हैं और हड़ताल के पहले दिवस पूरे शिवपुरी जिले में कहीं भी टीकाकरण क्षेत्र का आयोजन नहीं हो सका वही 223 उप स्वास्थ्य केदो के बंद होने से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं ठप रही हैं।

हड़ताल के दौरान हुई अलग-अलग गतिविधियां
24 अप्रैल 25 को सुंदर कांड
25 अप्रैल 25 को सांसद विधायक ज्ञापन
26 अप्रैल 25 को थाली बजाकर विरोध प्रदर्शन
27 अप्रैल 25 को क्रमिक अनशन
28 अप्रैल 25 को भोपाल चलो आंदोलन

No comments:

Post a Comment