---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Monday, April 21, 2025

थाना बदरवास पुलिस ने 5 किलो 580 ग्राम वजनी गांजे के पेड़ सहित आरोपी को किया गिरफ्तार


शिवपुरी-
पुलिस अधीक्षक अमनसिंह राठौड़, अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मूले के निर्देशन में तथा एसडीओपी कोलारस विजय यादव के मार्गदर्शन में थाना बदरवास प्रभारी विकास यादव को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि हरगोविन्द पुत्र रघुवीरसिंह धाकड निवासी ग्राम एनवारा के घर में अवैध रुप से गांजा के पेड लगे हुए है। मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही कर मुखबिर द्वारा बताये स्थान ग्राम एनवारा हरगोविन्द धाकड के घर पहुंचे तभी पुलिस देख कर एक व्यक्ति घर से भाग गया जिसे पकडऩे पर आरोपी दीपक पुत्र हरगोविन्द धाकड उम्र 20 साल निवासी ग्राम एनवारा थाना बदरवास मिला, जिससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि यह मेरा घर है तथा घर से निकलकर भागने वाले का नाम पूछा तो उसने बताया कि वह मेरे पिता हरगोविन्द पुत्र रघुवीरसिंह धाकड है जो पुलिस को देखकर भाग गये है, संदेही दीपक धाकड के घर की तलाशी ली गई तो उसके घर के आंगन में दो पेड हरे रंग के गीले गांजा के मिले।

 संदेही दीपक धाकड़ से गांजा के पेड़ लगाने के संबंध में वैध लायसेंस चाहा तो नही होना बताया। आरोपी का यह कृत्य धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अपराध घटित पाया जाने से मौके से गांजा के लगे पेड़ों को उखाड कर जप्त कर तौल किया गया तो 5 किलो 580 ग्राम कीमती करीब 100000 /- रुपये होना पाया गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 120/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट, 49 बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी विकास यादव, उनि रंगलाल मेर, सउनि राकेश शिवहरे, सउनि सतेन्द्रसिंह जादौन, सउनि किरन सोनी, प्रआर. रघुवीरसिंह लोधा, आर. नेपालसिंह भील, आर. सुनील रघुवंशी, आर.राजकुमार भिलाला, आर. निर्मल बारेला, आर. चालक दीनू रघुवंशी का सराहनीय योगदान रहा है। 


No comments:

Post a Comment