नरवाई जलाने से होने वाले नुकसान के लिए किसानों को किया जा रहा जागरूकशिवपुरी-जिले में नरवाई जलाने की घटनाओं पर नियंत्रण एवं प्रबंधन के लिए अब किसानों को जागरूकता रथ के माध्यम से भी जागरूक किया जाएगा। नरवाई प्रबंधन हेतु जागरूकता रथ को सोमवार को जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ गांव गांव घूमकर किसानों को बताएगा कि नरवाई जलाने से न केवल पर्यावरण प्रदूषण होता है बल्कि खेतों की मिट्टी की उर्वरा शक्ति भी नष्ट होती है, इसलिए नरवाई न जलाएं बल्कि सुपर सीडर का उपयोग करें।
किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक यू एस तोमर ने बताया कि खेतों में फसल कटाई के उपरांत नरवाई को जलाना पूर्णत : प्रतिबंधित है। किसी भी व्यक्ति अथवा संस्था द्वारा नरवाई जलाने पर छोटे भूमि मालिक जिनकी भूमि का क्षेत्रफल 2 एकड़ से कम है को राशि रूपये 2500 और 2 एकड़ से अधिक 5 एकड़ से कम भूमि होने पर राशि रूपये 5000 तथा 5 एकड़ से अधिक भूमि होने पर राशि रुपये 15000 का अर्थदंड लगाया जाएगा एवं अन्य दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। अभी तक जिले में 6 कृषकों पर नरवाई अवशेष जलाने पर एफआईआर दर्ज की गई है तथा 28 कृषकों पर कुल 70000 रुपये का अर्थदंड भी अधिरोपित किया गया है। नरवाई प्रबंधन रथ सोमवार को बदरवास के ग्राम मडवासा, मेघोनवडा, बिजरोनी, पीरोठ, चंदौरिया, खाईखेडा, बूढाडोंगर एवं रन्?नौद के ग्राम रामगढ़, बेदमउू, इंदार, मथना, बहगवां, बिनेका, करीला, थाटी सजाई एवं खरैह का भ्रमण करेगा। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन, उप संचालक कृषि यू.एस.तोमर, सहायक कृषि यंत्री भगवान सिंह नरवरिया एवं कृषि विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment