---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, April 19, 2025

अफीम की खेती में करोड़ो का नुकसान की बोलकर जज बनने के बाद पत्नी को दिया तलाक


जज की तैयारी कर रही प्रेमिका के साथ भागने का आरोप, पीडि़त हाईकोर्ट में रिव्यू पिटीशन की दायर की

शिवपुरी-शहर में पीडि़त पति-पत्नी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाए हैं कि दोनों के पति और पत्नी साथ भाग खड़े हुए हैं. दोनों पीडि़त पति-पत्नी ने मीडिया से न्याय की गुहार लगाई है। श्रीमती गंगा शाक्य पुत्री गणपत शाक्य निवासी जवाहर कॉलोनी ने बताया कि उसकी शादी कृष्णपुरम के रहने वाले दीपू शाक्य के साथ वर्ष 2011 में प्रेम विवाह के दौरान हुई थी. शादी के समय दीपू जज की तैयारी कर रहा था जिसका चयन 2019 में जज के लिए हो गया. उसके बाद दीपू के व्यवहार में परिवर्तन आने लगा जिसकी पोस्टिंग शाजापुर उसके बाद डबरा उसके बाद वर्तमान में सागर के देवरी में  हैजून 2024 में दीपू ने इमोशनल ब्लैकमेल करते हुए कहा कि उसके साथियों के साथ मंदसौर में अफीम की खेती करता था. 

पुलिस को सूचना के बाद अफीम की खेती में आग लगाकर उसे नष्ट कर दिया गया हैं. जिसमें उसे करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है इस तरह का इमोशनल ब्लैकमेल करते हुए दीपू ने गंगा शाक्य से कहा की वो लोग माफिया हैं हम तलाक ले लेते हैं जिसके कारण तुम लोगों को दिक्कत नहीं होंगी और यह बात गोपनीय रखी होंगी. तलाक के लिए 11 जुलाई 2024 को आवेदन प्रस्तुत किया इसके बाद युवक ने पत्नी को इंदौर में रहकर शेयर मार्केट का काम सीखने के लिए कहा, 22 जून जनवरी 2024 को शिवपुरी फैमिली कोर्ट में उनका तलाक हो गया. जिसके बाद उसके व्यवहार में परिवर्तन आने लगा महिला को 16 अप्रैल को पता चला कि दीपू के साथ तैयारी करने वाली मोनिका नाम की महिला दोनों बच्चों के साथ हुए भाग गई हैं. जिसके बाद उसे यकीन हुआ कि रोज दीपू मॉर्निंग वॉक पर सुबह 4 बजे उठकर जाता था और अलग-अलग सिम रखता था. जिसके बाद गंगा शाक्य ने मोनिका के पति आशीष पाल संपर्क किया तब उसे पूरी कहानी स्पष्ट हुई. जिसके बाद महिला ने तलाक की अर्जी के लिए हाईकोर्ट में रिव्यू पिटीशन दायर की है।

2006 में हुआ था प्रेम विवाह, जज बनने का दिखाया सपना
मोनिका पाल के पति आशीष पाल का कहना है कि उसका भी प्रेम विवाह मोनिका जाधव पुत्री सखाराम जाधव निवासी इंदौर से 2006 में हुआ था उस दौरान मोनिका ने 12वीं पास किया था, शादी के बाद मोनिका को बीेए, बीएड, एलएलबी के साथ पीजीडीसीए का कोर्स भी कराया। उसके उपरांत उसने जज बनने का सपना देखा वर्ष 2018 में जज की तैयारी करने लगी। इस दौरान मोनिका की कोचिंग सेंटर पर दीपू शाक्य के साथ मुलाकात हुई और वह उससे बात करने लगी। 2019 में दीपू का चयन हो गया, लेकिन मोनिका का चयन नहीं हुआ. इस दौरान दीपू के संपर्क में मोनिका थी और सुबह 4 उठकर छत पर जाकर ऑनलाइन क्लास लेती थी। जब मोनिका के पति ने विरोध किया तो उसने कहा कि दीपू को सुबह ही समय रहता है इसलिए सुबह ऑनलाइन क्लास के माध्यम से वह पढ़ाई करवाता है।

पत्नि बच्चों सहित जेवरात ले गई, पति ने की देहात थाने में शिकायत
आशीष पाल ने बताया कि वह 1 साल के लिए निजी कंपनी में कार्यरत होकर इंदौर यानी कि मोनिका के मायके में रह रहा था। इस दौरान 16 अप्रैल को उसे फोन पर सूचना मिली कि उसकी पत्नी अपने बच्चों के साथ कहीं चली गई है और घर में रखा 50 ग्राम के जेवरात सहित सारा सामान अपने साथ ले गई हैं.  जिसकी शिकायत देहात थाने में पहुंचकर आशीष पाल ने दर्ज कराई है। दोनों पीडि़त पति-पत्नी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले को उजागर किया हैँ. साथ ही न्याय की मांग की है।

No comments:

Post a Comment