कुर्सियां उठाकर फेंकी और धरना दे रही महिलाओं को दी गालियांशिवपुरी- पुरानी शिवपुरी के वार्ड क्रमांक 20 में संचालित शराब की दुकान हटाने के लिए पार्षद बिंदास के नेतृत्व में वार्डवासियों का धरना दूसरे दिन सुबह से ही जारी हैं, लेकिन अब शराब ठेकेदार के समर्थन में मकान मालिक खुलेआम उतर आया है और उसने आंदोलनकारियों के साथ दुव्यवहार किया। महिलाओं को गालियां दी तथा धरना स्थल से कुर्सिंया उठाकर फैंक दी। इसकी पार्षद विजय बिंदास ने निंदा की है और कहा है कि वह धमकियों से नहीं डरेंगे। उन्होंने कहा कि मकान मालिक अवैध रूप से शराब की दुकान को किराये पर देने के लिए अनुबंध कर रहा है। क्योंकि मकान उसके पिता जगदीश योगी के नाम हैं। जिनकी मृत्यु काफी पहले हो चुकी है और मकान का नामांतरण भी नहीं हुआ है। लेकिन मोटे किराये के लालच में जगदीश योगी का पुत्र राजकुमार योगी अभद्र व्यवहार करने पर तुला है ताकि दुकान खाली न हो सके।
कलारीन नहीं हटने तक जारी रहेगा धरना : पार्षद विजय बिंदास
पार्षद विजय बिंदास ने बताया कि उनका धरना दूसरे दिन भी जारी है और यह धरना तब तक जारी रहेगा जब तक शराब की दुकान यहां से नहीं हटती है। उनकी पहले योजना थी कि धरना शाम 5 बजे से शुरू की जाए क्योंकि उसी समय से शराब की बिक्री शुरू होती है और शराबियों का माल्यार्पण कर गांधीवादी तरीके से उनका विरोध किया जाए परन्तु जिस गुण्डई अंदाज में ठेकेदार के समर्थन में मकान मालिक आया है और उसने महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया है एवं कुर्सियां फैंकी है उससे उन्होंने भयभीत न होकर धरना सुबह से ही देना शुरू कर दिया है।
पार्षद विजय बिंदास ने बताया कि उनका धरना दूसरे दिन भी जारी है और यह धरना तब तक जारी रहेगा जब तक शराब की दुकान यहां से नहीं हटती है। उनकी पहले योजना थी कि धरना शाम 5 बजे से शुरू की जाए क्योंकि उसी समय से शराब की बिक्री शुरू होती है और शराबियों का माल्यार्पण कर गांधीवादी तरीके से उनका विरोध किया जाए परन्तु जिस गुण्डई अंदाज में ठेकेदार के समर्थन में मकान मालिक आया है और उसने महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया है एवं कुर्सियां फैंकी है उससे उन्होंने भयभीत न होकर धरना सुबह से ही देना शुरू कर दिया है।
No comments:
Post a Comment