---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, May 21, 2025

मंशापूर्ण मंदिर की भूमि को लेकर मंदिर प्रबंधन ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन


मामले की जांच करते हुए लगाई न्याय की गुहार, पूर्व में दिए आवेदन पर लंबित है जांच

शिवपुरी- शहर के एबी रोड़ स्थित श्रीमंशापूर्ण हनुमान मंदिर की भूमि पर जबरन कब्जे को लेकर मंदिर प्रबंधन पुजारी सहित अन्य श्रद्धालुओं ने शिकायत दर्ज कराई है और मंदिर के स्वामित्व की भूमि पर जबरन कब्जा करने के आरोप लगाते हुए मामले में निष्पक्ष जांच करते हुए कार्यवाही की मांग की है। मंदिर पुजारी पं.अरूण शर्मा ने मीडिया के समक्ष कहा कि मंदिर में होने वाले अवैध निर्माण को जब रोका गया तो संबंधित लोगों के द्वारा डराया-धमकाया जाकर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। मंदिर प्रबंधन ने मांग की है कि यदि मंदिर की भूमि पर से कब्जा नहीं हटाया गया तो मंदिर प्रबंधन धरना, प्रदर्शन आन्दोलन करने को बाध्य होगा। इस संंदर्भ में पूरे प्रकरण की जांच को लेकर ज्ञापन एडीएम को सौंपा गया। मंदिर पुजारी के द्वारा इस प्रकरण में हटाए गए एसडीएम उमेशचंद कौरव की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लगाए है।

यहां जानकारी देते हुए मंदिर पुजारी पं.अरूण शर्मा पुजारी मंशापूर्ण मंदिर ने बताया हैकि  शासकीय खसरा वर्ष 1951-52 खसरा वर्ष 1952-53 में भूमि सर्वे के 414/11 एवं 414/12 मिलकियत सरकार मध्य भारत अंकित है इस प्रकार यह भूमि शासकीय है इसी भूमि पर जब से मंदिर बना है तब से भण्डारे भागवत एवं धार्मिक आयोजन मेले आदि लगते चले आ रहे है और भूमि का उपयोग सार्वजनिक हित में मंदिर श्री मंशापूर्ण हनुमानजी महाराज के द्वारा किया जा रहा है। प्रार्थी द्वारा कलेक्टर जिला शिवपुरी को भूमि सर्वे नंत्र 435 स्थित ग्राम बछौरा की जांच कराये जाने हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया था जिसमें कलेक्टर द्वारा दिनांक 05.05.2025 को उक्त भूमि की जांच करने हेतु आदेष पारित किया गया हैं परंतु आज दिनांक कोई कार्यवाही नही हुई है और अनावेदकगण अवैध रूप से कब्जा कर रहे है। इस मामले में प्रार्थी सहित समस्त भक्तगणों का जिला प्रशासन से मांग है कि ग्राम बछौरा तहसील शिवपुरी में कत्थामिल के सामने पंचमुखी हनुमान मंदिर के निकट थीम रोड से लगी हुई भूमि सर्वे क. 435 जिसका पुराना सर्वे क. 414/11 एवं 114/12 है, की जांच करायी जाकर उक्त भूमि को शासकीय घोषित कराई जावे। इस अवसर पर मंदिर पुजारी पं.अरूण शर्मा पुजारी मंशापूर्ण मंदिर सहित पार्षद अमरदीप शर्मा, विष्णु दीवान, रामप्रसाद, राजेन्द्र शाक्य, कमला देवी आदि श्रद्धालुजन मौजूद रहे।

No comments: