लाफ्टर चेम्पियन सुरेश अलबेला होंगे मुख्य आकर्षणशिवपुरी-शहर के ऐतिहासिक सिद्धेश्वर बाणगंगा मेले में 24 मई शनिवार को रात्रि 8 बजे से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन सांस्कृतिक परिसर मेला शिवपुरी में किया जा रहा है,जिसका मुख्य आकर्षण देश विदेश में हास्य विस्फोट के नाम से पहचान बनाने वाले लाफ्टर चैम्पियन सुरेश अलबेला होंगे।
मेला ठेकेदार पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंटरटेनमेंट हब ग्वालियर के योगेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 24 मई शनिवार को सांस्कृतिक आयोजन के क्रम में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है,जिसमे सोनी टीवी के लोकप्रिय कार्यक्रम लाफ्टर चेलेंज के चैम्पियन व कपिल शर्मा शो के खास किरदार सुरेश अलबेला मुख्य आकर्षण होंगे,वह अपनी हास्य प्रस्तुति से सभी का भरपूर मनोरंजन करेंगे। ज्ञात हो सुरेश अलबेला देश ही नही विदेश में भारी लोकप्रिय है,शिवपुरी नगर में पहली बार आकर अपनी जोरदार प्रस्तुति के लिए तैयार है। इस बाबत उनकी एक वीडियो अपील भी शोसल साइड पर खूब प्रचारित हो रही है जिसमे वह शिवपुरी मेले में आने का स्वयम आमंत्रण दे रहे है।
मेले में विधायक शिवपुरी देवेंद्र जैन,भाजपा जिलाध्यक्ष जसवंत जाटव,कोलारस विधायक,जिलाधीश शिवपुरी, पुलिस अधीक्षक शिवपुरी, नपा अध्यक्ष ,जिला पंचायत अध्यक्ष मुख्य नपा अधिकारी को भी आमंत्रण दिया जा चुका है। सुरेश अलबेला के अतिरिक्त कवि सम्मेलन में अंतराष्ट्रीय कवियित्री वाह भाई वाह फेम संगीता सरल गीतकार भोपाल,वीर रस के लोकप्रिय कवि दिनेश याग्निक रायसेन,मनीष रोशन ग्वालियर,आशीष पटेरिया,अंजली गुप्ता,प्रदीप अवस्थी व संयोजन संचालन आशुतोष ओज करेंगे। मेले में सभी उपस्थित होकर भरपूर आनंद प्राप्त करे।
No comments:
Post a Comment