डिप्टी कलेक्टर ने कहा 715 कुंटल गेहूं करायगे अपग्रेटशिवपुरी/पिछोर-प्रभारी जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी व डिप्टी कलेक्टर ममता शाक्य तथा पिछोर अनुविभागीय अधिकारी शिवदयाल सिंह धाकड़ द्वारा कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी के आदेश पर ज्वाइंट वेंचर स्कीम के तहत खाद्यान्न रखने हेतु अधिग्रहण किए गए गोदामो का निरीक्षण किया गया।
जानकारी के अनुसार शासकीय उचित मूल्य की दुकानो पर खराब गेहूं चावल आदि पहुंचने को लेकर शिकायत मिलने पर पिछोर अनु विभाग के खनियाधाना अंतर्गत जुँगींपुर ग्राम पंचायत के सरिता वेयर हाउस का निरीक्षण किया गया। डिप्टी कलेक्टर ममता शाक्य तथा एसडीएम ने गोदाम के स्टॉक के साथ परिवहन तथा फाइलो को भी चेक किया, मौके पर लगभग 1400 कट्टे गेहूं अर्थात 700 कुन्टल गेहूं खराब पाया गया जिन्हें गोदामो में अलग रखवा दिया गया। प्रभारी खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी ममता शाक्य ने जानकारी देते हुए बताया कि खोड तथा तिंधारी शासकीय उचित मूल की दुकान पर 4 से 5 कुंटल गेहूं खराब परिवहन हो गया था जिसे जानकारी मिलते ही वितरण होने से पूर्व ही वापस गोदाम पर मंगा लिया गया है, वही पिछोर और बिरौली शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर लगभग 10 से 11 कुन्टल गेहूं वितरित होने से पहले ही रोक दिया गया है जिसे वापस गोदाम पर परिवहन करने की कार्यवाही जारी है
उन्होंने बताया कि 700 ेकुन्टल गेहूं तथा उचित मूल की दुकान से वापस मंगाए गए अन्य खराब गेहूं को अपग्रेड किया जाएगा। निरीक्षण के मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि 2025-26 उपार्जन का 20761 क्विंटल खाद्यान का स्टॉक में है तथा सीहोर से 4500 बोरी चावल तथा 9000 बोरी गेहूं का उठाव हो रहा है। गोदाम के निरीक्षण में कनिष्क खाद एवं आपूर्ति अधिकारी जगदीप राजपूत शाखा प्रबंधक वेयरहाउस, एमके अग्रवाल केंद्र प्रभारी, दुष्यंत मांझी तथा प्रबंधक विपणन सहकारी संस्था पंकज गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment