जिला परिवहन अधिकारी के निर्देशन में 47 बसों में कमी पाए जाने पर वसूला 13 हजार रूपये का समन शुल्कशिवपुरी-जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रंजना सिंह कुशवाहा के निर्देशन में एक बार फिर से अभियान चलाकर स्कूली बसों को लेकर कार्यवाही की गई। दूसरे दिन हुई इस कार्यवाही में जिला परिवहन विभाग के द्वारा 47 बसों को चैकिंग में शामिल करते हुए 13 हजार रूपये का समन शुल्क वसूला गया। इसके साथ ही आगे भी यह चैकिंग कार्यवाही अभियान के रूप में जारी रहेगी। इसलिए सभी स्कूल संचालकों को सख्त हिदायत है कि बच्चों के जीवन से किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, इसलिए स्कूल बसों का संचालन शासन के नियमानुसार ही संचालित करें अन्यथा कार्यवाही का सामना करने के लिए तैयार रहें। जिला परिवहन विभाग की लगातार हो रही कार्यवाहियों से स्कूल संचालकों में हड़कंप की स्थिति निर्मित है।
जिला परिवहन विभाग ने 47 बसों से वसूला 13 हजार रूपये का समन शुल्क
जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रंजना सिंह कुशवाहा लगातार अपने दल के साथ मिलकर शहर में स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें जिला परिवहन विभाग के दल के द्वारा शहर के विभिन्न स्कूलों जिसमें सेंट चार्ल्स स्कूल, किड्स गार्डन, जैक एन जिल, जीके हेरिटेज स्कूल सहित कुल 47 स्कूलों के स्कूली वाहनों की जांच की और इन वाहनों में कई प्रकार की कमियां पाए जाने पर 13 हजार रुपए की चालानी कार्यवाही कर समन शुल्क वसूला गया। इस मौके पर जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रंजना सिंह कुशवाहा ने कहा कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और जब तक स्कूल संचालक अपनी बसों को पूरी तरह सुरक्षा मानकों के अनुरूप नहीं चलाएंगे इस तरह की कारवाही लगातार होती रहेंगी।
No comments:
Post a Comment