---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, July 17, 2025

एसएससी परीक्षा परिणाम : शिवपुरी में न्यू एरा इंग्लिश स्टेनो क्लासेस से सर्वाधिक 16 विद्यार्थियों का हुआ चयन


होनहार प्रतिभाओ में 03 का ग्रेड सी और 13 ग्रेड डी में हुए चयनित

शिवपुरी- स्टेनो के क्षेत्र में कार्यरत गुरूद्वारा रोड़ स्थित जैन डेयरी के सामने संचालित एरा कोचिंग क्लासेस के होनहार छात्र-छात्राओं ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए वर्ष 2024 की एसएससी परीक्षा में शामिल होकर घोषित परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और दर्जन भर से अधिक छात्र-छात्राओं ने विभिन्न केन्द्रीय शासकीय सेवाओ में चयनित होकर अंचल शिवपुरी को गौरान्वित किया।

स्टोनों के लिए संचालित एरा कोचिंग संचालक अंशुल राठौर ने बताया कि अंचल शिवपुरी की कोचिंग न्यू एरा से इंगलिश स्टेनो मे सर्वाधिक 16 छात्र छात्राएं चयनित हुए हैं। कोचिंग संचालक अंशुल राठौर ने बताया कि विगत् दिनों एसएससी स्टेनोग्राफर 2024 का परिणाम घोषित किया गया जिसमें शिवपुरी की संस्था न्यू एरा इंगलिश स्टेनो क्लासेज से सर्वाधिक 16 विद्यार्थियों का देश के सर्वोच्च मंत्रालयों में चयन हुआ है जिससे शहर का मान बढ़ा है।

जिसमें कनिका सिंघल (विदेश मंत्रालय), विपुल यादव (आई.बी.), दिव्या अग्रवाल (विदेश मंत्रालय), कनन सिंघल (केंद्रीय सचिवालय), अंश गुप्ता (केंद्रीय सचिवालय), यश कविश्वर (सीबीआईसी), नितिन भार्गव (सीबीआईसी), अमन शिवहरे (आयकर विभाग), श्रष्टि जैन (आयकर विभाग), आयुषी पाठक (संचार मंत्रालय), महक शर्मा (संचार मंत्रालय), जतीन भार्गव (सीजीए),अभिषेक धाकड़ (सीबीआईसी),महक श्रीवास्तव (अटॉमिक एनर्जी) सेजल श्रीवास्तव (अटॉमिक एनर्जी) सार्थक लीटोरिया (एमओ एफ एण्ड ई) का चयन हुआ। ज्ञात रहे पिछले वर्ष भी इसी संस्था ने 12 विद्यार्थियों का रिकॉर्ड चयन हुआ था। और अभी तक कुल 38 यह जिले का उच्चतम परिणाम हैं।

No comments: