---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, July 17, 2025

उत्कर्ष भार्गव बने भाजपा पुरानी शिवपुरी मंडल के मीडिया प्रभारी


शिवपुरी।
भारतीय जनता पार्टी के पुरानी शिवपुरी मंडल अध्यक्ष गिर्राज शर्मा के द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष जसवंत जाटव से अनुमोदित नगर मंडल की कार्यकारिणी की घोषणा गत दिवस की गई जिसमें संगठनात्मक नियुक्तियों के तहत उत्कर्ष भार्गव को मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मंडल अध्यक्ष गिर्राज शर्मा की ओर से जारी सूची में भार्गव का नाम मीडिया प्रभारी के रूप में घोषित किया गया।

उत्कर्ष भार्गव लंबे समय से पार्टी से जुड़े हैं और संगठनात्मक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाते आए हैं। उन्हें मीडिया समन्वय और जनसंपर्क में अनुभव है, जिससे पार्टी की योजनाएं और गतिविधियां आमजन तक प्रभावी ढंग से पहुंच सकेंगी। अपने इस मनोनयन पर उत्कृर्ष भार्गव ने मंडल अध्यक्ष गिर्राज शर्मा के प्रति आभार प्रकट किया और विश्वास दिलाया कि मीडिया के क्षेत्र में वह पार्टी की रीति-नीति अनुसार कार्य करेंगें और नगर मंडल के कार्यों के प्रचार-प्रसार में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगें। 

बताना होगा कि मप्र स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष मनोज भार्गव के पुत्र उत्कृर्ष भार्गव है जो लगातार मीडिया में सक्रिय रूप से कार्यरत रहते है। मंडल पुरानी शिवपुरी के मीडिया प्रभारी बनने पर उत्कृर्ष भार्गव को उनके परिजन, शुभचिंतक, भाजपा पार्टी के कार्यकर्ता सहित नगरवासियों ने बधाईयां दी है।

No comments: