---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, July 8, 2025

समाजसेवी स्व.राजेंद्र सिंह यादव की चौथी पुण्यतिथि समाजसेवा कर मनाई


मेडिकल कॉलेज में मरीजों की सेवा कर वितरित किए फल

शिवपुरी-समाजसेवी स्व.राजेंद्र सिंह यादव की चौथी पुण्यतिथि समाजसेवा कर मनाई गई। उनके पुत्र आकाश यादव ने मेडिकल कॉलेज में मरीजों को फल वितरण कर अपने पिताजी की चौथी पुण्यतिथि श्रद्धा और सेवा कार्य के साथ मनाई गई।

बताना होगा कि शहर के समाजसेवी स्व. राजेंद्र सिंह यादव की चौथी पुण्यतिथि पर परिवार के साथ उनके पुत्र आकाश यादव ने उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और मेडिकल कॉलेज पहुंचकर मरीजों को फल वितरण किए गए। सोशल मीडिया पर भी स्व. राजेंद्र सिंह यादव द्वारा समाज एवं अनेकों क्षेत्र में किए गए अमूल्य योगदान को लोगों ने स्मरण किया। स्व.यादव के पुत्र युवा समाजसेवी आकाश यादव ने अपने पिता के आदर्शों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि समाजसेवा करना हमारे परिवार की परंपरा रही है और हम इसे भविष्य में भी निभाते रहेंगे मेरे पिता जी ने हमेशा समाज सेवा के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य किए,जिनकी प्रेरणा हमें एवं आने वाली हमारी पीढयि़ों को मिलती रहेगी।

इतना ही नहीं स्व. राजेंद्र सिंह यादव के पुत्र आकाश यादव कोरोना काल से लेकर आज भी मेडिकल कॉलेज में प्रतिदिन पहुंचकर मरीजों की सेवा करते हुए नजर आते हैं मरीजों को कभी फल तो कभी भोजन भी कराया करते हैं और आगे भी उन्होंने मरीजों की सेवा करने का संकल्प लिया है और मेडिकल कॉलेज का स्टाफ के साथ अनेकों नागरिक उनके सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए नजर आते है।

No comments: