---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, July 8, 2025

सीए की फाइनल परीक्षा पास कर मुस्कान ने किया जिले का नाम रोशन


शिवपुरी।
शहर के गोयल फर्नीचर परिवार की बिटिया मुस्कान गोयल ने विगत दिवस चार्टर्ड अकाउंट की फाइनल परीक्षा पास कर न केवल अपने परिवार को गौरवान्वित किया है बल्कि पूरे जिले का नाम देश भर में ऊंचा कर दिया है।

बीते रोज निकले चार्टर्ड अकाउंटटेंट के रिज़ल्ट में पास होने पर मुस्कान को बधाइयां देने का तांता लगा हुआ है। शहर की जानी मानी अधिवक्ता फर्म एमडी गोयल, श्याम गोयल और गोयल फर्नीचर परिवार के अशोक गोयल की सुपुत्री मुस्कान ने 315अंक लाकर सीए की फाइनल परीक्षा पास कर सबके चेहरों पर मुस्कान ला दी है। मुस्कान ने अपनी स्कूल व कॉलेज की पढ़ाई शिवपुरी से की, जिसके बाद सीए की तैयारी इंदौर में सीनियर सीए चंद्रप्रकाश गुप्ता की फर्म के साथ इंटर्नशिप कर की। खास बात यह है कि चंद्रप्रकाश गुप्ता भी शिवपुरी के ही कनकने परिवार से हैं जो अब इंदौर में शिवपुरी की पहचान बनाए हुए हैं। मुस्कान ने अपनी सफलता में अपनी मां रीता गोयल और पिता अशोक गोयल के सपोर्ट को महत्वपूर्ण बताते हुए सभी मां बाप का सपोर्ट बच्चों के लिए जरूरी बताते हुए सीए की तैयारी कर रहे अन्य बच्चों को कहा है कि वह कॉन्सेप्ट पर और व्यावहारिक ज्ञान पर विशेष ध्यान दें साथ ही थ्योरी वाले विषय में की-वर्ड्स का विशेष रूप से ध्यान रखें।

No comments: