---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, July 8, 2025

रबी, खरीफ फसल की समीक्षा बैठक आयोजित, किसानों की समृद्धि पर फोकस, भारतीय उद्योग संघ जिलाध्यक्ष संजय पहारिया ने महत्वपूर्ण सुझाव किए साझा


भारतीय उद्योग संघ जिलाध्यक्ष एवं रामसा एग्रो के कार्यकारी अध्यक्ष संजय पहारिया ने भी महत्वपूर्ण सुझाव किए साझा

शिवपुरी/करैरा- ग्वालियर में कृषि उत्पादन आयुक्त अशोक वर्णवाल की अध्यक्षता में ग्वालियर-चंबल संभाग की रबी 2024-25 की समीक्षा एवं खरीफ 2025 की तैयारी को लेकर महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में किसानों की आय बढ़ाने हेतु उच्च मूल्य वाली फसलों को अपनाने, डेयरी, पशुपालन व मत्स्य पालन को मुख्य आर्थिक गतिविधि के रूप में बढ़ावा देने, पंचगव्य व जैविक खेती को बढ़ावा देने और स्मार्ट फिश पार्लर जैसी योजनाओं को गति देने पर व्यापक चर्चा हुई।

इस अवसर पर करैरा निवासी भारतीय उद्योग संघ जिलाध्यक्ष एवं रामसा एग्रो के कार्यकारी अध्यक्ष संजय पहारिया ने भी महत्वपूर्ण सुझाव साझा किए। वेल्यू चैन पार्टनर (वीसीपी) के माध्यम से जिले के कलेक्टर की अध्यक्षता में मूंगफली से संबधित कृषि से समन्धित जिले के सभी अधिकारी, प्रोसेसर, सीड्स ग्रोवर, किसान, ऑयल प्लांट, फर्टिलाइजर दुकानदार, कस्टम हायरिंग सेंटर, एक्सपोर्ट आदि के साथ मीटिंग कर मूंगफली को बढ़ावा देने के लिए गैप देख कर रोड मैप तैयार किया जाए। उन्होंने बताया कि रामराज मल्टीस्टेट एग्रो को-ऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा गिरनार 4-5 हाई ओलिक एसिड वैरायटी का प्रमोशन शिवपुरी सहित मध्यप्रदेश के कई जिलों में किया गया है।

ऑयल सीड्स मिशन के अंतर्गत डेमो फार्म तैयार करने का सुझाव दिया, जिससे किसान नई तकनीक और उन्नत किस्मों को देख कर समझ सकें, साथ ही उन्होंने बताया कि गुजरात मॉडल पर आधारित कम लागत में अधिक उपज का फार्मूला अपनाकर किसानों को लाभकारी खेती की दिशा में ले जाया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने बीज उत्पादन, कृषि क्षेत्र में तकनीकी नवाचार, और निजी सहभागिता के बढ़ते महत्व पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने बताया कि कैसे प्राइवेट एग्री सेक्टर खासकर बीज उत्पादन, प्रोसेसिंग और वितरण किसानों की उपज बढ़ाने और लागत घटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

समीक्षा बैठक में यह रहे मौजूद
इस समीक्षा बैठक में अपर मुख्य सचिव उद्यानिकी अनुपम राजन, अपर मुख्य सचिव पशुपालन उमाकांत उमराव, सचिव पशुपालन एवं डेयरी सत्येन्द्र सिंह, संचालक कृषि अजय गुप्ता, आयुक्त सहकारिता मनोज पुष्प व अन्य विभागों के संचालकगण,  संभागीय आयुक्त मनोज खत्री, कृषि मंडी एमडी एवं ग्वालियर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, शिवपुरी कलेक्टर रवींद्र कुमार, दतिया कलेक्टर, गुना कलेक्टर सहित ग्वालियर-चंबल संभाग के जिला कलेक्टर, जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और कृषि मंडी डीएस, कृषि, सहकारिता, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य, डेयरी एवं अन्य संबंधित विभागों के संभाग व जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments: