---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, August 19, 2025

बामौरकलां पुलिस की दोहरी सफलता, 2 तस्कर गिरफ्तार, 160 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त


शिवपुरी।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर अवैध शराब माफिया के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में थाना बामौरकलां पुलिस ने मंगलवार को बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाइयों में दो शराब तस्करों को 160 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।  

यहां मुखबिर से सूचना मिलने पर थाना प्रभारी बामौरकलां निरीक्षक राजकुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पटपरा पुलिया, बामौरकलां पर दबिश दी। यहां आरोपी अनिल पुत्र मज्जा आदिवासी (कंजर), उम्र 50 वर्ष, निवासी शांति नगर बामौरकलां को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 02 नीले प्लास्टिक के कनस्तरों में कुल 80 लीटर कच्ची शराब (कीमत लगभग 8,000 रुपये) बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 96/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट दर्ज कर उसे माननीय न्यायालय खनियाधाना में पेश किया गया। इसी दिन दोपहर में पुलिस को फिर मुखबिर से सूचना मिली कि पटपरा तिराहा नहर किनारे एक व्यक्ति शराब बेचने की फिराक में खड़ा है। 

घेराबंदी कर पुलिस ने आरोपी सोनू कंजर पुत्र रामवरण कंजर, उम्र 38 वर्ष, निवासी शांति नगर कंजर डेरा बामौरकलां को पकड़ा। तलाशी में उसके पास से 02 नीले प्लास्टिक के कनस्तरों में 80 लीटर कच्ची शराब (कीमत लगभग 8,000 रुपये) मिली। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 95/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। उक्त कार्रवाईयों में उनि. राजकुमार सिंह थाना प्रभारी, सउनि. संदीप कुमार कुजूर, सउनि. दिनेश पाण्डेय, आर. सत्यम बैरागी, राजकुमार सिंह गुर्जर, पंकज साहू, सत्यवीर गुर्जर की अहम भूमिका रही। 

No comments: