---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, August 20, 2025

प्रभारी मंत्री ने जिला चिकित्सालय सहित शहर के विभिन्न स्थलों पर किया स्वच्छता का औचक निरीक्षण



शिवपुरी-
जिले के प्रभारी एवं ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बुधवार को औचक निरीक्षण करते हुए शिवपुरी जिला चिकित्सालय तथा शहर के अन्य स्थलों पर स्वच्छता की स्थिति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुरेश राठखेड़ा, विधायक शिवपुरी देवेंद्र जैन, कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, एसडीएम आनंद राजावत, तहसीलदार शिवपुरी सहित जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

प्रभारी मंत्री श्री तोमर ने सर्वप्रथम जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। आकस्मिक चिकित्सा विभाग में बने ट्रामा सेंटर में चिकित्कीय उपकरण एवं मशीनों की जानकारी उपस्थित चिकित्सकों से ली। विशेष देखभाल कक्ष के समीप दीवारों पर गंदगी देखकर उन्होंने तत्काल स्वयं सफाई की तथा निर्देश दिए कि चिकित्सालय में जहां-जहां गंदगी हो, वहां समुचित सफाई सुनिश्चित की जाए। इसके बाद उन्होंने गुरुद्वारा रोड स्थित लुहारपुरा पुलिया का निरीक्षण किया। यहां गंदगी देखकर उन्होंने नगर पालिका के सफाई प्रभारी योगेश शर्मा को फूलों की माला पहनाकर समझाइश दी और चेतावनी दी कि भविष्य में गंदगी दिखाई दी तो कार्यवाही होगी। 

श्री तोमर ने स्वयं पुलिया के पास फावड़ा चलाकर सफाई भी की और एसडीएम को निर्देश दिए कि शहर में कहीं भी गंदगी जमा न होने पाए। जिस पर तुरंत एक्शन लेते हुए लुहारपुरा पुलिया पर जेसीबी मशीन से कचरा हटाकर साफ-सफाई की कार्रवाई भी की गई। प्रभारी मंत्री ने पुरानी शिवपुरी स्थित सुषमा मेडिकल के पास बने कचरे स्थल का भी निरीक्षण किया। यहां खुले विद्युत तार देखकर उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को तत्काल सुरक्षा हेतु वॉक्स लगाने और तारों की फेंसिंग कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्थानीय नागरिकों की शिकायतें भी सुनी और उनके निराकरण के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मंशा है कि शिवपुरी जिले में स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण कार्य हों और विकास की गति को और तेज किया जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कमियों को शीघ्र दूर कर जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।

No comments: