---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, August 18, 2025

लायंस क्लब शिवपुरी साउथ ने 79 वा स्वतंत्रता दिवस शा. कन्या उ.मा. विद्यालय के बच्चों के साथ मनाया



शिवपुरी।
लायंस क्लब शिवपुरी साउथ द्वारा 15 अगस्त 2025 को 79 वा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। शा.कन्या उ.मा.विद्यालय आदर्श नगर, शिवपुरी पहुंची टीम ने बच्चों के साथ समय बिताया  और उन्हें आजादी के महत्व से परिचित कराया।  उक्त अवसर पर सभी लायन्स क्लब साथियों ने विद्यालय में उपस्थित होकर ध्वजारोहण कार्यक्रम में सहभागिता की।


इस अवसर पर लायंस क्लब साउथ अध्यक्ष सुनील जैन, सचिव विवेक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष महेश गुप्ता, बाईस प्रेसिडेंट रवि गोयल, जितेंद्र राणा, पवन जैन पीजी एडवाइजर ने बताया कि कार्यक्रम कॉर्डिनेटर सतीश अग्रवाल, दीपक गोयल थे। इस अवसर पर अध्यक्ष सुनील जैन ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें ब्रिटिश शासन के 200 वर्षों के बाद मिली आजादी और उन शहीदों की याद दिलाता है जिन्होंने देश की खातिर अपना बलिदान दे दिया। देश आज 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। 15 अगस्त 2025 को भारत को आजादी मिले 78 साल पूरे हो गए हैं। इस अवसर पर हम अपने घरों, दफ्तरों, सार्वजनिक स्थल, स्कूल, कॉलेज और सरकारी भवनों आदि जगहों पर स्वतंत्रता का जश्न मना रहे हैं। आजादी के इस जश्न में गीत-संगीत, नाटक और भाषण आदि कार्यक्रम होते हैं।

स्वतंत्रता दिवस के दिन भाषण देकर हम अपने महान नायकों का सम्मान कर सकते हैं। स्कूलों-कॉलेजों और अन्य संस्थानों में प्रेरणादायक भाषण देकर आप श्रोतागण में जोश भर सकते हैं। आप अपने जोशीले भाषण से तारीफ बटोर सकते हैं। 15 अगस्त के दिन भारत के लोग खुशी-खुशी आजादी का जश्न मनाते हैं। यह दिन आपकी मातृभूमि के प्रति आपके प्यार और गौरव को दर्शाता है। इस दिन हम स्वतंत्रता सेनानियों और हमारे जवानों के बलिदान को याद करते हुए उन्हें अपने विचार समर्पित करते हैं।  आओ लगाए नाराआजादी की कभी शाम न होने देंगे,शहीदों की कुर्बानी बदनाम न होने देंगे, बची हो जब तक एक भी बूंद लहू की रगों में, तब तक भारत मां का आंचल नीलाम न होने देंगे। कार्यक्रम समापन पर आभार प्रदर्शन विवेक अग्रवाल के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

 

No comments: