संगठन के नवीन अध्यक्ष राजू हरियाणी, सचिव राधे गुप्ता और कोषाध्यक्ष सत्यनारायण गुप्ता चुने गएशिवपुरी-गत दिवस रेडीमेड एवं हौजरी संगठन का स्थानीय शिव रिसोर्ट में रविवार को वार्षिक आयोजन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर संगठन के सभी सदस्यों ने पूल पार्टी का आनंद लिया और वार्षिक मीटिंग एवं चुनाव में भाग लिया। इस अवसर पर वार्षिक मीटिंग के मुख्य बिंदु रखे गए जिसमें संगठन की नवीन कार्यकारिणी का मनोनयन, संगठन के द्वारा होने वाले आयोजन, वार्षिक ब्यौरा प्रस्तुतिकरण आदि को लेकर चर्चा की गई।
वार्षिकोत्सव की शुरूआत दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण के साथ हुई जहा सभापति नंदलाल ढींगरा और संरक्षक गणों द्वारा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन किया गया। इस अवसर पर संगठन की वर्ष भर की गतिविधियों का ब्यौरा दिया जिसमें संगठन के सचिव और कोषाध्यक्ष द्वारा संगठन की वर्ष भर की गतिविधियों और वित्तीय रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इस दौरान सर्वानुमति से संगठन के वर्ष 2025-26 के लिए नवीन अध्यक्ष और कार्यकारिणी का चयन किया गया जिसमें नवीन अध्यक्ष राजू हरियाणी, सचिव राधे गुप्ता और कोषाध्यक्ष सत्यनारायण गुप्ता को सर्वसम्मति से चुना गया।
इसके साथ ही संगठन के लिए महत्वपूर्ण उपयोगी सुझाव भी लिए गए जिसमें सभी सदस्यों ने संगठन के हित में उपयोगी सुझाव दिए और पूर्व अध्यक्षों एवं नवीन सदस्यों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर सभा का सफल संचालन प्रदीप गोयल द्वारा किया गया और आभार प्रदर्शन मनोज अग्रवाल द्वारा किया गया। सभी सदस्यों ने भोजन ग्रहण कर इस आयोजन को और भी यादगार बना दिया। इस दौरान नवीन कार्यकारिणी के लिए संगठन के सभी सदस्यों ने शुभकामनाएं दीं और विश्वास जताया कि वह संगठन को नई ऊँचाइयों तक ले जाएंगे।
No comments:
Post a Comment