---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, August 7, 2025

परिवार के बुजुर्गों के साथ समय बिताए एवं उनकी शारीरिक एवं भावनाओं का रखे ख्याल: डॉक्टर पंकज शर्मा


सी.एम.ई ओल्ड इज गोल्ड 360 केयर फॉर एल्डरली का हुआ आयोजन, अस्थि रोगों की नई तकनीकी पर किया गया मंथन

शिवपुरी। श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिधिंया चिकित्सा महाविद्यालय एवं शिवपुरी डीन डॉक्टर डी.परमहंस, अधीक्षक डॉक्टर आशुतोष चौऋषि के मार्गदर्शन एवं प्राध्यापक अस्थि रोग विभाग के विभागध्यक्ष डॉ पंकज शर्मा के नेतृत्व एवं ऑर्थोपेडिक सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के आवाहन पर ओल्ड इज गोल्ड 360 केयर फॉर एल्डरली थीम पर बोन एवं ज्वांइट वीक के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डॉ आर.के.एस. धाकड़, अधिष्ठाता, गजराराजा मेडिकल कॉलेज ग्वालियर वशिष्ठ अतिथि डॉ संजय ऋषिश्वर शिरकत की। इस कार्यशाला का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल और अस्थि रोग से संबंधित रोगों की जटिलतायों पर चर्चा कर स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार एवं जागरूकता फैलाना है।

कार्यक्रम के दौरान डीन डॉक्टर डी.परमहंस ने ओल्ड इज गोल्ड 360 केयर फॉर एल्डरली कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा की इस तरह के कार्यक्रमों से लोगों में जागरूकता आती है। कूल्हे के जोड़ की जन्मजात विकृतियों के इलाज की विधियों, रीढ़ के फ्रेक्चर के इलाज के बारे में अनुभव साझा किए। इसके साथ ही पीपीटी के माध्यम से बोन एवं ज्वांइट पर विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ आर.के.एस. धाकड़, अधिष्ठाता, गजराराजा मेडिकल कॉलेज ग्वालियर ने कहा कि 60 मिलियन वृद्ध भारतीय ओस्टियोपोरोसिस (हड्डी की कमजोरी) के शिकार है जिसकी रोकथाम एवं उपचार के लिये बहु विषयक दृष्टिकोण की जरूरत है। 

इसी क्रम में विशिष्ठ अतिथि डॉ संजय ऋषिश्वर ने भी अपने विचार साझा करते हुए कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ के लिये। नवीनतम तकनीकों और उपचारों के लिये सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर चर्चा की। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ का लाभ लेने की बात कही। वही अतिथि वक्ता के रूप में आये डॉ अभिलेख मिश्रा ने कुल्हे के फ्रेक्चर प्रबंधन पर विस्तृत चर्चा की। इसी दौरान डॉ पंकज शर्मा सी.एम.ई. चेयर मैन एवं सेक्रेटरी शिवपुरी ऑर्थोपैडिक सोसाइटी ने फॉल प्रिवेंशन पर प्रकाश डालते हुये वृद्धों के गिरने की घटनाओं को रोकने के लिये प्रभावी रणनीतियों पर चर्चा की और बताया कि परिवार के बुजुर्गों के साथ समय बिताना चाहिये और उनकी शारीरिक एवं भावनात्मक जरूरतों का ध्यान रखना चाहिये।

ये हुए सम्मानित
आई.ओ.ए. की पहल पर गोल्डन अचीवर अवार्ड रमेश अग्रवाल को प्रदान किया गया। रमेश अग्रवाल, अध्यक्ष अपना घर आश्रम शिवपुरी को दिव्यांग, वृद्ध व्यक्तियों के लिये उत्कृष्ठ कार्य करने के लिये सम्मानित किया गया। यह अवार्ड उन्हें उनके अद्वितीय योगदान एवं समर्पण के लिये दिया गया। वहीं अस्थि एवं जोड रोग विभाग के प्रथम मरीज राम सेवक गुप्ता के आई.ओ.ए. गोल्डन अवार्ड ऑर्थोपेडिक्स डिसेबलीटी से उभरने व पहले मरीज होने पर दिया गया।

No comments: