---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, August 7, 2025

श्री नारायण हरि महाराज सत्संग में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब



गांधी पार्क में सेवादारों ने संभाली व्यवस्थाओं, मानवता और सनातन एकजुटता का दिया संदेश

शिवपुरी-शहर के गांधी पार्क मैदान में गत दिवस श्री नारायण हरि महाराज सत्संग का भव्य आयेाजन किया गया। जिसमें शामिल सेवादारों में जहां पुरूषों ने सुरक्षा और पाण्डाल की व्यवस्थाओं का जिम्मा संभाला तो वहीं दूसरी ओर महिलाओं ने जलपान सहित अन्य व्यवस्थाओं में सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर गांधी पार्क में श्री नारायण हरि महाराज सत्संग में श्रद्धा का सैलाब उमड़ता हुआ देखने को मिला जिसमें बड़ी संख्या में महिला-पुरूष नाचते-गाते हुए श्रीहरि सत्संग में धर्मलाभ प्राप्त कर रहे थे। इस दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं के लिए बिना किसी तामझाम के श्रीहरि के रूप में गद्दी सजाई गई जिसको सभी ने प्रणाम किया और निराकार को आकार मानते हुए उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया। यहां अनेकों श्रद्धालु ऐसे भी देखने को मिले जिन्होंने श्री नारायण हरि सत्संग में शामिल होकर इसके प्रभाव से प्रभावित दिखे, ऐसे सभी श्रद्धालुओं ने अपने अनुभवों को यहां सांझा किया और सभी ने मानवता और सनातन एकजुटता का संदेश दिया। इस अवसर पर गांधी पार्क स्थित पाण्डाल को आकर्षक सजाटव के साथ सजा गया जिसमें पृथक-पृथक पुरूष-महिलाओं को एकत्रित होने और बैठने के लिए पर्याप्त चाक चौबंद व्यवस्थाऐं रही। यहां जलपान, छांव और संगीत की सुमधुर लहरों के बीच श्रद्धालुओं ने श्री नारायण हरि सत्संग में शामिल होकर धर्मलाभ प्राप्त किया। यहां ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, पोहरी, करैरा, कोलारस, बदरवास सहित दूर-दराज से आए श्री नारायण हरि सत्संग से जुड़े श्रद्धालुजन बड़ी संख्या में शामिल रहे।

No comments: