---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, August 7, 2025

अभा जानकी सेना ने निकाली तृतीय विश्व शांति कावड़ यात्रा



महामंडलेश्वर एवं राष्ट्रीय संत हुए शामिल

शिवपुरी-अखिल भारतीय जानकी सेना संगठन जो साढ़े दस वर्षों से संपूर्ण विश्व की शांति, मानव कल्याण हेतु सुंदरकांड का पाठ करती चली आ रही। इसी क्रम में सोमवार को सैंकड़ों जानकी सैनिकों ने संगठन की मातृ शक्ति के साथ विश्व शांति की कामना हेतु तृतीय वार्षिक कावड़ यात्रा ढोल नगाड़ों के साथ प्राचीन स्थल बाणगंगा से प्रारंभ की और 6 किलोमीटर पैदल चलकर नेशनल पार्क के घसारई स्थित एकांतेश्वर महादेव मंदिर पर शिव जलाभिषेक किया।

अभा जानकी सेना संगठन के महासचिव नरेशप्रताप सिंह (बॉबीराजा) ने बताया कि गत दिवस श्रावण मास के अंतिम सोमवार को संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत के नेतृत्व में भव्य तृतीय विश्व शांति कांवड़ यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में खास बात यह रही कि शिवाभिषेक के लिए दो दिन पूर्ण उज्जैन जाकर जानकी सैनिक क्षिप्रा का जल लेकर आए और उसी से अभिषेक किया। इस विशाल यात्रा में संगठन से जुड़े राष्ट्रीय संत भी पधारे जिनमें संगठन के राष्ट्रीय विस्तारक महामंडलेश्वर पुरुषोत्तम दास, अनसुईया आश्रम महंत श्याम सुंदरम दास, राष्ट्रीय कथा प्रवक्ता अजय शंकर भार्गव, एकता परिषद के संयोजक रामप्रकाश शर्मा, पुरुषोत्तम कांत शर्मा सहित सैंकड़ों जानकी सैनिक और महिला सदस्य शामिल रहीं। शिव अभिषेक के बाद यहां संगठन द्वारा विशाल भोजन, भंडारा प्रसादी का आयोजन किया और प्रसाद वितरण किया। संगठन प्रति वर्ष अलग-अलग शिवालयों में यह यात्रा निकाल रहा है। अगले वर्ष यह यात्रा शहर के शिवालय के लिए निकली जाएगी।

No comments: