---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, August 19, 2025

भाविप शाखा शिवपुरी के द्वारा संस्कृति सप्ताह के तहत सायबर क्राईम जागरूकता शिविर आयोजित



शिवपुरी-
समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद् शाखा शिवपुरी द्वारा सांस्कृतिक सप्ताह के अंतर्गत दूसरे दिन साइबर क्राइम जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। महिला संयोजिका रबजीत ओझा एवं कार्यक्रम संयोजक श्रीमती अनुराधा बसा और रीना गुप्ता के संयोग से यह कार्यक्रम पुलिस कंट्रोल रूम में संपन्न हुआ, जिसमें 50 से अधिक लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और अपना महत्वपूर्ण समय दिया। इस जागरूकता कैंप में साइबर क्राइम अधिकारी धर्मेंद्र सिंह जाट एवं कॉन्स्टेबल मनविंदर गुजऱ ने प्रतिभागियों को साइबर अपराधों के प्रकार, उनसे बचाव के उपाय तथा डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने की विस्तृत जानकारी दी। इस कार्यक्रम में न केवल महिलाओं ने सक्रिय भागीदारी की, बल्कि बच्चों और वकीलों ने भी अपने अमूल्य समय के साथ सहभागिता कर इसे सफल बनाया। भारत विकास परिषद् शिवपुरी शाखा द्वारा आयोजित यह प्रयास समाज को तकनीकी युग में सुरक्षित एवं सजग बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ।

No comments: