---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, August 19, 2025

भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी का संस्कृति सप्ताह की शुरूआत




श्रीकृष्ण जन्मोत्सव सहित अंताक्षरी, फैंसी डे्रस प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

शिवपुरी- भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत सेवा के पांच प्रकल्पों को लेकर समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी के द्वारा  संस्कृतिक सप्ताह का आयोजन किया गया है।

कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए संस्था अध्यक्ष एड. शैलेन्द्र समाधिया, सचिव पुनीत जैन व महिला संयोजिका श्रीमती रबजीत ओझा ने बताया कि इस सांस्कृतिक सप्ताह की शुरूआत श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के साथ हुई जहां नन्हें-मुन्ने बालकों ने मिलकर भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव सहित अंताक्षरी, फैंसी डे्रस प्रतियोगिता बच्चों के लिए आयोजित की गई जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस कार्यक्रम की महिला संयोजिका श्रीमती रबजीत ओझा एवं कार्यक्रम संयोजक श्रीमती स्नेह लता शर्मा और श्रीमती अनुराधा खेमारिया रही जिनके सहयोग से कार्यक्रम में परिषद् के बच्चों के लिए कृष्ण एवं राधा वेश-भूष प्रतियोगिता रखी गई। साथ ही संस्था की महिलाओं के लिए यशोदा मइया बनकर आने की प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसके अतिरिक्त एक भजन अन्ताक्षरी प्रतियोगिता भी कराई गई, जिसमें महिलाओं की अलग-अलग टीम बनाकर उन्हें सम्मिलित किया गया। इस अवसर पर 40 से अधिक लोगों ने अपना अमूल्य समय दिया और विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

यह रहे प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागी
सांस्कृतिक सप्ताह के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओ में बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया वहीं महिलाओं ने मैया यशोदा स्वरूप धारण कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में राधा-कृष्ण वेश-भूषा में बच्चों ने सुंदर प्रस्तुति दी और सभी का मनमोह लियाद्व इन प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों में विधूर, आद्रिका, कुंजिका एवं श्री केमरिया ने भजन अन्ताक्षरी प्रतियोगिता में टीमों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। यहां प्रथम स्थान (टीम मुरलीधर) सुनीता अग्रवाल, सीमा समाधिया, गीता गोयल, द्वितीय स्थान (टीम द्वारकाधीश) प्रीति जैन, संगीता गर्ग, सोनम गुप्ता, तृतीय स्थान (टीम मधुसूदन) सरला वर्मा, कल्पना अग्रवाल, प्रीति गोयल, यशोदा मइया प्रतियोगिता में महिलाओं ने अपनी सुंदर प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को और भी रोचक बना दिया। इसमें विजेता प्रथम स्थान रेनू सिंगल, द्वितीय अंजली शर्मा, तृतीय सीमा समाधिया, चतुर्थ मधु जैन रही, इस प्रकार जन्माष्टमी उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और सभी प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

No comments: