स्वास्थ्य बीमा दिलाने का किया आग्रह, पेंशनर्स ने पत्र व्यवहार के लिए माना आभार
शिवपुरी-प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन जिला शाखा शिवपुरी की ओर से बीती 17 जुलाई 2025 को मध्यप्रदेश के 70 वर्ष से कम आयु वर्ग के पेंशनर्स को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ प्रदान करने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव को पत्र लिखने एवं शिवपुरी नगर के कैलाशवासी श्रीमंत माधवराव सिंधिया मार्ग पर माधवचौक चौराहे के पास पुराने बस स्टैंड क्षेत्र में लगने वाले जाम से निजात दिलाने के उद्देश्य से सड़क के मध्य डिवाइडर बनाने तथा इसी मार्ग पर परिणय वाटिका के सम्मुख स्थित भुजरिया तालाब जिसमें प्रतिवर्ष नगर की हजारों की संख्या में महिलाएं भुजरिया सिरानै एवं हिंदू पर्व मोर छठ जिसमें महिलाएं पूरे वर्ष में हुई युवक एवं युवतियों की शादी के मोर सिरने आती है, सनातन धर्मी महिलाओं का यह स्थान आस्था का केंद्र है इसको विकसित कर मनोरम बनाने हेतु पत्र लिखे गए थे।
प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक सक्सैना ने बताया कि केंद्रीय मंत्री सिंधिया द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ प्रदान करने एवं भुजरिया तालाब के उन्नयन हेतु कलेक्टर शिवपुरी को पत्र लिख दिया गया है। केंद्रीय मंत्री सिंधिया द्वारा की गई कार्यवाही से पेंशनर्स एवं नगर की आम जनता में अत्यंत खुशी का माहौल है एवं हर्षित मन से अशोक सक्सेना, श्रीमती सपना गुप्ता, आरके गुप्ता, कैलाश सिंह रघुवंशी, अशोक जैन, श्रीमती विमला शर्मा, संतोष जैन, अनिल व्याग्र, हरिदास माहौर, डॉ.बी.के.शर्मा, आर.डी.अटेरिया, एम.एस.करारे, शफीक अहमद शिवानी, प्रमोद कटारे, गिरीश मिश्रा, सुरेंद्र सिंह बुंदेला, रमेश शिवहरे, अशोक सिंह भदोरिया, द्वारका प्रसाद शर्मा, अशोक श्रीवास्तव, अशोक नीखरा, रामसनेही गुप्ता आदि ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया का हृदय से आभार साधुवाद एवं धन्यवाद ज्ञापित किया है।
No comments:
Post a Comment