बाजार में उमड़ा बहिनों का प्रेम, आकर्षक राखियों की हुई खरीदीशिवपुरी-भाई बहिन के पवित्र प्रेम के प्रतीक का पर्व रक्षाबंधन आज नगर ही नहीं बल्कि पूरे देश भर में उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। इसके साथ ही बाजार में भी बहिनों का अमिट प्रेम देखने को मिला जहां सदर बाजार, टेकरी बाजार, कोर्ट रोड़, माधवचौक चौराहा, कमलागंज और पुरानी शिवपुरी जैसे प्रमुख बाजार में महिलाओं की खासी भीड़ देखने को मिली और अधिकांशत: महिलाओं ने आकर्षक राखियां खरीदकर अपने भाईयों की कलाई को सजाने के लिए खरीदी की है।
बताना होगा कि रक्षाबंधन का त्योहार हर साल सावन के महीने की पूर्णिमा को धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं, उन्हें मिठाई खिलाती है,.वहीं दूसरी ओर भाइयों से ये अपेक्षा की जाती है कि वे अपनी बहनों की रक्षा करे, उन्हें दुनिया की सभी बुराइयों से बचाएं, यह त्योहार भाई-बहन के अटूट प्रेम और समर्पण का प्रतीक माना जाता है। लोग बहुत दिनों पहले से ही इस त्योहार की तैयारियां शुरु कर देते हैं.बाजार रंग-बिंरगी राखियों से सजे नजर आते हैं।
40 वर्षों बाद भद्रा से मुक्त रहेगा रक्षाबंधन का त्यौहार
रक्षाबंधन का इस वर्ष का यह त्यौहार खास होने वाला है क्येांकि इस वर्ष 40 वर्षों बाद भद्रा के प्रभाव से रक्षाबंधन का त्यौहार पूरी तरह मुक्त रहेगा। और इस संयोग की वजह से पूरे दिन भर रक्षाबंधन का त्यौहार बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। यहां बहिनें बिना किसी दोष के पूरे दिन भाईयों की कलाई पर राखी बांध सकेंगी। ज्योतिषियों के अनुसार इस वर्ष रक्षाबंधन पर सर्वार्थ सिद्धि योग, सौभाग्य योग, बुधादित्य योग सहित बृहस्पति और शुक्र की युति व चंद्रमा का श्रवण नक्षत्र में गोचर इस दिन को और भी पुण्यदायी बना रहे है।
रक्षाबंधन का इस वर्ष का यह त्यौहार खास होने वाला है क्येांकि इस वर्ष 40 वर्षों बाद भद्रा के प्रभाव से रक्षाबंधन का त्यौहार पूरी तरह मुक्त रहेगा। और इस संयोग की वजह से पूरे दिन भर रक्षाबंधन का त्यौहार बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। यहां बहिनें बिना किसी दोष के पूरे दिन भाईयों की कलाई पर राखी बांध सकेंगी। ज्योतिषियों के अनुसार इस वर्ष रक्षाबंधन पर सर्वार्थ सिद्धि योग, सौभाग्य योग, बुधादित्य योग सहित बृहस्पति और शुक्र की युति व चंद्रमा का श्रवण नक्षत्र में गोचर इस दिन को और भी पुण्यदायी बना रहे है।
No comments:
Post a Comment