---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, August 18, 2025

...हर करम अपना करेंगे ऐ वतन तेरे लिए, संगीत निशा सम्पन्न


शिवपुरी-
गत दिवस पत्रकार आरती जैन के संयोजन में राजेंद्र जैन राजमाया वालों  के निवास पर एक भव्य संगीत निशा का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें शहर के प्रमुख गायकों ने एक से एक बेहतरीन भजन, देश भक्ति व फिल्मी गीत सुनाए । इस विशेष कार्यक्रम में शहर के कई जाने-माने पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद भार्गव ने की । ग्वालियर से पधारे वरिष्ठ गायक सी0 पी0 वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। 

इस संगीत निशा में मुकेश जैन, आरती जैन, सुकून शिवपुरी, मुकेश आचार्य, संगीता श्रीवास्तव, धर्मेंद्र साहू, गिरीश मिश्रा मामा, शुभ्रा शर्मा, समर अली फोटोग्राफर, चंद्रिका प्रसाद वर्मा और जहांगीर खान ने एक से एक बेहतरीन गीत सुनाए। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विभिन्न कलाकारों द्वारा दी गई एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियाँ रहीं।

संगीत निशा की शुरुआत भजनों की मधुर धुनों के साथ हुई, जिसने पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया। इसके बाद कलाकारों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीत गाकर श्रोताओं में जोश भर दिया। श्रोताओं ने इन गीतों पर तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम में सुकून शिवपुरी की ओर से ग़ज़लों की शानदार प्रस्तुतियाँ भी दी गईं, जिनमें छुपे गहरे भावों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस संगीत निशा से न केवल श्रोताओं का मनोरंजन का हुआ, बल्कि इसने विभिन्न क्षेत्रों के व्यक्तियों को एक मंच पर ला कर  राष्ट्रीय एकजुटता का संदेश भी दिया। इस आयोजन को सफल बनाने में सभी पत्रकारों और उपस्थित लोगों का योगदान सराहनीय रहा। पत्रकार आरती जैन और राजेंद्र जैन राजमाया वालों ने सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया और इस तरह के आयोजन भविष्य में भी जारी रखने की बात कही।

No comments: