---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, August 18, 2025

विश्व गीता प्रतिष्ठानम् का तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन समारोह



शिवपुरी-
विश्व गीता प्रतिष्ठानम् के तत्वाधान में प्रदेश भर में तीन दिवसीय कार्यक्रम मध्य प्रदेश शासन संस्कृति विभाग और विश्व गीता प्रतिष्ठानम् का संयुक्त आयोजन हुआ। विश्व गीत प्रतिष्ठान क्या है परिचय, गीता और संस्कृत के प्रचार प्रसार के प्रति समर्पित तपोनिष्ठ विद्वान आचार्य रमेश कुमार पांडे ने मूल रूप से विश्व गीता प्रतिष्ठानम् की परिकल्पना और विचारधारा के साथ सनातन संस्कृति देव वाणी संस्कृत तथा श्रीमद् भगवद् गीता के कल्याणकारी संदेश को बताया।

इसी क्रम में मध्य प्रदेश शासन संस्कृति विभाग और विश्वगीतप्रतिष्ठानम् का संयुक्त आयोजन 14 अगस्त को बलराम जयंती 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस और 16 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी  आयोजन के  तहद गीता स्वाध्याय मंडल शिवपुरी ने 14 अगस्त को बलराम जयंती फतेहपुर रोड आर्शीवाद नर्सिंग होम के सामने मंदिर पर मनाया गया, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में पंचायत  प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य दिवाकर चितले ने अपने उद्बोधन में बताया, कि द्वापर युग में अवतरित बलराम को इसने पूर्वक दाऊ भैया भी कहा जाता है उनकी पूजा से अपूर्व शक्ति और प्रतिष्ठा प्राप्त होती है इसी दिन संतान की प्राप्ति और कल्याण के लिए मातृशक्ति व्रत रखती हैं, द्वितीय दिवस 15 अगस्त को आजादी का 79 व वर्ष मनाने के लिए श्री गणेश आश्रम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ए वी रोड शिवपुरी में मनाया गया। 

जिसमें केंद्रीय उत्सव प्रमुख पंडित विष्णु प्रसाद शर्मा ने ने छात्रों को अपने कर्तव्य का बोध कराया और संकल्प दिलाया। इसके साथ ही  विश्व गीता प्रतिष्ठानों के द्वारा जन्माष्टमी मनाते हुए माखन मिश्री एवं केले के फल का प्रसाद वितरण हुआ। कार्यक्रम में विष्णु प्रसाद शर्मा, रमेश कोठारी ,ओमप्रकाश शिवहरे  सुनील भार्गव ,शशि भार्गव, राम किशोर शिवहरे, महेश ओझा ,कैलाश नारायण स्वभाव ,नाथूराम शिवहरे, सियाराम शर्मा, राजकुमार श्रीवास्तव, शैली वाला श्रीवास्तव, मांगीलाल ओझा, राधेश्याम ओझा (धार वाले) दिल्ली से आईं प्रियंका भार्गव ओम प्रकाश शर्मा (ऐंचवाडा) रमेश चंद्र शर्मा ,सुरेंद्र कुमार ढिगर्रा, दीपक गौड़, मुख्य रुपया उपस्थित रहे।

No comments: