---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, August 17, 2025

देहदान को लेकर समाज में फैली भ्रांतिया और मिथ्या को दूर करना मुख्य उद्देश्य : डॉक्टर ईला गुजारिया


मेडिकल कॉलेज के शरीर रचना विभाग द्वारा चलाया देहदान जागरूकता अभियान

शिवपुरी। देहदान जागरूकता अभियान के तहत शरीर रचना विभाग ने बीते रोज श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय में अधिष्ठाता डॉक्टर डी. परमहंस के मार्गदर्शन एवं एनोटॉमी विभागाध्यक्ष डॉ. ईला गुजारिया के नेतृत्व में मेडिकल कॉलेज,शहर के प्रमुख चौराहों, जिला अस्पताल पर नुक्कड़ नाटक कर रैली कार्यक्रम आयोजित किया गया। समाज सेवी संस्थाओं ने जगह-जगह पुष्प गुच्छ भेंट कर रैली का स्वागत किया। इसमें एमबीबीएस छात्र- छात्राओं ने रुचि लेते हुए भाग लिया। छात्र- छात्राओं द्वारा पोस्टर के माध्यम से देहदान के महत्व एवं समाज के फैली भ्रांतिया और मिथ्या जैसी पहलूओं पर अपने विचार व्यक्त किये। चिकित्सा छात्रों के लिऐ मानव शरीर (कैडेवर) उसका प्रथम गुरु माना जाता है।

एनोटॉमी विभागाध्यक्ष  डॉ. ईला गुजारिया का कहना था कि मेडिकल के छात्रों के लिए मानव शरीर की उपलब्धता हमेशा से बड़ी चुनौती रही है और भावी डाक्टरों को मानव शरीर रचना विज्ञान के अध्ययन में कठिनाई होती है। इसे देखते हुए उन्होंने एक अनूठी मुहिम (नुक्क? नाटक कर रैली) शुरू की। देहदान न केवल मेडिकल छात्रों के लिए शोध और अध्ययन का आधार बनता है, बल्कि मानवता की सेवा का अनुपम उदाहरण भी प्रस्तुत करता है। एमबीबीएस छात्र- छात्राओं, चिकित्सा शिक्षक सहित अन्य कर्माचारियों ने देहदान के समर्थन में एक रैली में भाग लिया। रैली में देहदान से संबंधित पोस्टर, बैनर और नारे प्रदर्शित किए। नुक्कड़ नाटक एक सशक्त माध्यम है जो दर्शकों को आकर्षित करता है और उन्हें कहानी के माध्यम से देहदान के महत्व, इससे होने वाले लाभों और समाज पर इसके सकारात्मक प्रभाव को दर्शाने वाले नाटक में देहदान से जुड़ी भ्रांतियों को भी दूर करने का प्रयास किया। इस दौरान अधिष्ठाता डॉक्टर डी. परमहंस ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में देहदान के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए रैली और नुक्कड़ नाटक का आयोजन एक प्रभावी तरीका है। यह न केवल छात्रों को बल्कि आम जनता को भी देहदान के महत्व को समझने में मदद करता है। रैली के माध्यम से, संदेश को बड़े क्षेत्र में फैलाने का प्रयासरत हैं। नुक्कड़ नाटक का उद्देश्य दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोडऩा है।

समाज सेवी संस्थाओं ने जगह-जगह पुष्प गुच्छ भेंट कर किया रैली का स्वागत
देहदान जागरूकता रैली के दौरान लायंस क्लब शिवपुरी सेंट्रल द्वारा अशोक ठाकुर के नेतृत्व में विनोद शर्मा, रवि शंकर, अनिल उपाध्याय, जयदेव उपाध्यक्ष, आनंद, के द्वारा एमबीबीएस छात्र- छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए उन्होंने पुष्प गुच्छ भेंटकर शीतल पेय पदार्थ से स्वागत किया। और यथासंभव मदद का आश्वासन दिया गया। इस दौरान अधीक्षक डॉक्टर आशुतोष चौऋषि ,कम्यूनिटी मेडिसिन विभागायध्यक्ष डॉ. राजेश अहिरवार,  डॉक्टर जितेश गुजारिया, डॉक्टर मुकेश मित्तल,डॉ. विवेक कुमार , डॉक्टर अजितेश यादव , डॉक्टर ललिता, डॉक्टर उमेश, डॉक्टर दायिन मंजूर, सहा. पीआरओ राहुल अष्ठाना सहित अन्य वरिष्ठ चिकित्सकों ने सम्मिलित होकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया।

No comments: