---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, August 17, 2025

पूज्य मुनिश्री सुधासागर जी महाराज के सानिध्य में एकता संघ का प्रांतीय अधिवेशन आयोजित




एकता संघ प्रमुख हरिओम जैन भी हुए शामिल, दिनेश जैन कल्लू भैया व्यायाम शाला शिवपुरी जिले के बने जिला प्रमुख

शिवपुरी-जन्माष्टमी के दिन मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज के सानिध्य में अशोकनगर में जिन शासन एकता संघ का प्रांतीय अधिवेशन संपन्न हुआ जिसमें संगठन के विस्तार के बारे में विचार विमर्श हुआ तथा कुछ नए सदस्यों को जिम्मेदारियां की घोषणा की गई।
महाराज श्री ने बताया कि जिन शासन एकता संघ का संगठन को मजबूत करते समय हमें इन बातों का ध्यान रखना चाहिए कि इस संगठन की नींव धर्म राजनीति और राष्ट्रहित को लेकर ही जिन शासन एकता संघ को कार्य करना चाहिए, इन तीनों के समन्वय से ही संगठन को आगे बढ़ाने में गति मिलेगी, साथ ही जिन शासन एकता संघ द्वारा गरीब असमर्थ लोगों को उनके बच्चों को शिक्षा के लिए शादी विवाह के लिए एवं स्वास्थ्य लाभ के लिए धन की आवश्यकता होगी, इसके लिए उन्होंने 108 टृस्टी बनाने का सुझाव दिया। 

जिसमें प्रत्येक ट्रष्टि के लिए 101001 लाख रुपए की राशि निर्धारित की गई जिसमें काफी संख्या में ट्रष्टि वहां बन गए, शिवपुरी से हरिओम जैन जिला प्रमुख एवं अतुल जैन महामंत्री इन्होंने भी 100000 देने की अपनी स्वीकृति प्रदान की। सभी शिवपुरी से पहुंचे हुए लोगों का चित्र और माला पहनाकर स्वागत किया गया, साथ ही हरिओम जैन जिला प्रमुख की अनुशंसा पर राकेश गोयल ने दिनेश जैन कल्लू भैया को व्यायाम शाला का शिवपुरी जिले का जिला प्रमुख मनोनीत किया। कार्यक्रम में शिवपुरी से हरि ओम जैन जिला प्रमुख, दिनेश जैन कल्लू भैया, अतुल जैन महामंत्री, ऋषभ जैन पंडित कोषाध्यक्ष आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

No comments: