---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, August 7, 2025

पौधरोपण कर उनकी देखरेख में वृक्ष बनाने की प्रक्रिया में बनें सहभागी : द्वितीय कमान अधिकारी नवीन चन्द्र



रेडिऐन्ट की 25 वीं स्थापना दिवस पर रोपे गए 25 फलदार पौधे

शिवपुरी-निस्वार्थ भाव से सद्कर्म करेंगे, तब उसके सुखद परिणाम आपको और भविष्य की पीढ़ी को मिलेंगें, पौधेरोपण व उनकी देखरेख कर वृक्ष बनाने की प्रक्रिया में आप और हम भागीदारी कर सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करें। उक्त उद्गार रेडिऐन्ट ऐजूकेशन ग्रुप के 25वीं सालगिरह सिल्वर जुबली अन्तर्गत आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी नवीनचन्द्र ने छात्रों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।

इस अवसर पर रेडिएण्ड कॉलेज के अखलाक खान ने सिल्वर जुबली समारोह वर्ष में प्रस्तावित कार्यक्रमों से अवगत कराया तत्पश्चात् मुख्य अतिथि श्रीमति-श्री नवीन चंद्र ने आम का पौधा रोप कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मीडिया साथी भी मौजूद रहे जिन्होंने यहां विभिन्न फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया और रेडिएंट परिवार को उनके सिल्वर जुबली स्थापना वर्ष की शुभकामनाएं दीं। रेडिऐन्ट ग्रुप के संचालक शाहिद खान ने बताया कि रेडिऐन्ट के गौरवशाली पच्चीस वर्ष पूर्ण होने पर इमली, अंजीर, आम, किन्नू, सीताफल, अमरूद, चीकू सहित 25 फलदार पौधे रोपे गए हैं। दून स्कूल की डायरेक्टर डाँ. खुशी खान ने अतिथिगण का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।

No comments: