शिवपुरी- रोलर स्केटिंग को लेकर गत दिवस आयोजित स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में अंचल शिवपुरी का नाम एक बार फिर से होनहार बालिका चकोर (सुभद्रांगी सिंह सिकरवार) ने रोशन किया है। ग्वालियर में आयोजित इस प्रतियोगिता में शामिल होकर डिवीजन लेवल(संभाग स्तरीय) रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में चकोर (सुभद्रांगी सिंह सिकरवार) ने फाइनल रोड-1 रेस (1500 मीटर) में गोल्ड पदक जीता और रिंक-1 (500+डी एम) में रजत पदक जीते, इस तरह चकोर ने दो पदक जीते और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया। आगामी समय में होने वाली राज्य स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में चकोर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर खिताबी मुकाबले में अपना स्थान बनाऐंगी, ऐसी शुभकामनाऐं अंचल शिवपुरीवासियों ने दी है।
शिवपुरी- रोलर स्केटिंग को लेकर गत दिवस आयोजित स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में अंचल शिवपुरी का नाम एक बार फिर से होनहार बालिका चकोर (सुभद्रांगी सिंह सिकरवार) ने रोशन किया है। ग्वालियर में आयोजित इस प्रतियोगिता में शामिल होकर डिवीजन लेवल(संभाग स्तरीय) रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में चकोर (सुभद्रांगी सिंह सिकरवार) ने फाइनल रोड-1 रेस (1500 मीटर) में गोल्ड पदक जीता और रिंक-1 (500+डी एम) में रजत पदक जीते, इस तरह चकोर ने दो पदक जीते और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया। आगामी समय में होने वाली राज्य स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में चकोर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर खिताबी मुकाबले में अपना स्थान बनाऐंगी, ऐसी शुभकामनाऐं अंचल शिवपुरीवासियों ने दी है।
No comments:
Post a Comment