---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, September 20, 2025

स्कूल गैम्स की संभागीय स्तरीय रोलर स्कैटिंग में चकोर ने फायनल में जीता गोल्ड मैडल



शिवपुरी-
रोलर स्केटिंग को लेकर गत दिवस आयोजित स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में अंचल शिवपुरी का नाम एक बार फिर से होनहार बालिका चकोर (सुभद्रांगी सिंह सिकरवार) ने रोशन किया है। ग्वालियर में आयोजित इस प्रतियोगिता में शामिल होकर डिवीजन लेवल(संभाग स्तरीय) रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में चकोर (सुभद्रांगी सिंह सिकरवार) ने फाइनल रोड-1 रेस (1500 मीटर) में गोल्ड पदक जीता और रिंक-1 (500+डी एम) में रजत पदक जीते, इस तरह चकोर ने दो पदक जीते और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया। आगामी समय में होने वाली राज्य स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में चकोर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर खिताबी मुकाबले में अपना स्थान बनाऐंगी, ऐसी शुभकामनाऐं अंचल शिवपुरीवासियों ने दी है।

No comments: