निकलेगा चल समारोह, महासभा के राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारी भी होंगें शामिलशिवपुरी- अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा जिला शिवपुरी की नरवर इकाई के द्वारा बड़े उत्साह और उल्लास के साथ आगामी 5 अक्टूबर को महासभा का भव्य दशहरा मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। स्थानीय वंशिका मैरिज गार्डन, नरवर में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में दूर-दराज क्षेत्रों से महासभा के राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारी इस दशहरा मिलन समारोह में शामिल होकर आयोजन की गरिमा को बढ़ाऐंगें।
जानकारी देते हुए संतोष सिंह राजपूत (अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा इकाई करैरा नरवर) के द्वारा बताया गया कि बुराई पर अच्छाई का प्रतीक माने जाने वाले दशहरा पर्व को लेकर समस्त हिन्दू धर्मावलंबियों में उत्साह का माहौल है। इसी क्रम में शिवपुरी जिले के नरवर क्षेत्र में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा नरवर इकाई के द्वारा क्षत्रिय महासभा का भव्य दशहरा मिलन समारोह का आयोजन 5 अक्टूबर को स्थानीय वंशिका मैरिज गार्डन, जिंदावली माता मंदिर के सामने नरवर पर आयोजित होगा जिसकी शुरूआत सर्वप्रथम चल समारोह के साथ होगी जो दोपहर 12 बजे नया बस स्टैंड नरवर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख बाजारों से होते हुए दशहरा मिलन समारोह कार्यक्रम स्थल वंशिका मैरिज गार्डन पर चल समारोह का समापन किया जाएगा।
अभा क्षत्रिय महासभा नरवर इकाई के इस भव्य दशहरा मिलन समारोह में मुख्य अतिथि महिपाल सिंह मकराना (राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजपूत करणी सेना), अध्यक्षता डॉक्टर रघुवीर सिंह गौर (संस्थापक वर्ल्ड स्पिरिचुअल फाउंडेशन), विशिष्ट अतिथि सत्येंद्र सिंह (प्रदेश अध्यक्ष श्री राजपूत करणी सेना), रिपु दमन सिंह तोमर (सागर भैया ग्वालियर) एवं राजा सिंह चौहान ग्वालियर (प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री राजपूत करणी सेना) शामिल होंगें जो समाज को अपने उद्बोधनों के माध्यम से संबोधित करेंगें और दशहरा के पावन अवसर पर एक-दूसरे को इस शुभ अवसर की बधाईयां देते हुए सामाजिक मिलन समारोह के रूप में समाज विकास को लेकर चर्चा करेंगें। कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में समस्त क्षत्रिय बन्धुओं से चल समारोह एवं दशहरा मिलन समारोह में सपरिवार शामिल होने का आह्वान किया है।
No comments:
Post a Comment