---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, October 2, 2025

कीर्तिशेष नंदकिशोर डेंगरे पुण्य स्मृति में श्रीधाम वृन्दावन में मनाया जाएगा शरदपूर्णिमा उत्सव



शंकर कॉलोनी स्थित डेंगरे निवास से रहेगी आने-जाने व अन्य व्यवस्थाऐं

शिवपुरी- श्रीगिर्राज धाम परिसर में तीन दिवसीय भव्य शरद पूर्णिमा उत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए जिला मुख्यालय से प्रस्थान सहित श्रीधाम वृन्दावन में आवास, भोजन एवं परिक्रमा जैसी अन्य व्यवस्थाऐं भी की गई है इस भव्य आयोजन में शामिल होने वाले श्रद्धालुआ 4 अक्टूबर तक शंकर कॉलोनी स्थित डेंगरे निवास पर संपर्क कर इस भव्य पुण्य लाभ के लाभार्थी बन सकते है।

बताना होगा कि डेंगरे परिवार के द्वारा प्रात: स्मरणीय श्री श्री 1008 श्री केदारेश्वर जी महाराज की असीम अनुकंपा से कीर्तिशेष श्री नंदकिशोर जी की पुण्य स्मृति में श्रीगिर्राज धाम गोवर्धन में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य 56 भोग दरबार, प्रसाद, रासलीला, विशाल भण्डारे का आयेाजन किया जा रहा है। 5 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 7 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले इन विभिन्न आयोजनों में श्रीधाम वृन्दावन में परम पूज्य श्री प्रेमानंद जी महाराज के दर्शनलाभ भी श्रद्धालुओं को प्राप्त हो सकेंगें, इस भव्य आयोजन की शुरूआत 5 अक्टूबर रविवार से होगी जहां सर्वप्रथम वृन्दावन में श्री यमुना स्नान, श्री बांके बिहारी दर्शन व संगीतमय वृन्दावन धाम की परिक्रमा व रात्रि में परम पूज्य श्री प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन लाभ होंगें, इसके साथ ही 6 अक्टूबर सोमवार को श्रीगोवर्धन जी की परिक्रमा, अभिषेक, विशाल भण्डारा सहित 56 भोग दरबार एवं रासलीला व प्रसाद का वितरण किया जाएगा, तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिवस 7 अक्टूबर मंगलवार को राधारानी के दरबार बरसाना में दर्शन लाभ व चारों धाम बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री एवं यमुनोत्री दर्शन कराए जाऐंगें। 

यहां इस भव्य तीन दिवसीय आयोजन में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के वृन्दावन में आवास व्यवस्था श्रीमुकुन्द धाम, छ: शिखर मंदिर के पास होगी, एवं श्रीगोवर्धन में रूकने का स्थान श्रीगिर्राज धाम, परिक्रमा मार्ग के प्रथम पड़ाव पर विनोद गार्डन के आगे रहेगी। समस्त श्रद्धज्ञलुओं से डेंगरे परिवार शिवपुरी के द्वारा आह्वान किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में इस भव्य धार्मिक यात्रा में शामिल होकर पुण्य लाभार्थी बनें।

No comments: