वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में रात्रि गश्त के दौरान वन भूमि पर जुताई करते हुए पकड़ा टे्रक्टरशिवपुरी- वन विभाग क्षेत्रांतर्गत आने वाले वन परिक्षेत्र कोलारस में वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों आदर्श श्रीवास्तव, वन संरक्षक शिवपुरी एवं सुधांशु यादव, वन मंडल अधिकारी के मार्गदर्शन में एवं आदित्य शांडित्य उपवन मंडल अधिकारी करैरा के निर्देशन में एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी कोलारस गोपाल सिंह जाटव के नेतृत्व में वन भूमि पर अतिक्रमण कर जुताई करते हुए टे्रक्टर को पकड़ा गया और कार्यवाही की गई। बीती रात्रि लगभग मध्य रात्रि को यह कार्यवाही हुई जिसे लेकर वन माफियाओं में हड़कंप की स्थिति निर्मित हुई।
जानकारी के अनुसार जिले के कोलारस वन क्षेत्र में लगातार वन भूमि पर अवैध रूप से टे्रक्टर के द्वारा अतिक्रमण करते हुए वन भूमि पर कब्जा किए जाने की सूचना लगातार वन परिक्षेत्राधिकारी गोपाल सिंह जाटव को मिल रही थी। इसी क्रम में बीती शनिवार-रविवार की रात्रि को वन परिक्षेत्र कोलारस क्षेत्रांतर्गत आने वाली बीट बीट सरजापुर में कक्ष क्रमांक पीएफ 1176 में वन क्षेत्र पर अवैध रूप से अतिक्रमण के उद्देश्य से वन भूमि पर जुताई का कार्य रात के अंधेरे में किया जा रहा था, तभी सूचना मिलने पर वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्राधिकारी कोलारस गोपाल सिंह जाटव के द्वारा अपनी वन टीम के सहायक कोलारस व वन परिक्षेत्र कोलारस स्टॉफ द्वारा रात्रि गस्त के दौरान मौके पर पहुंचकर कार्यवाही की गई और यहां अवैध रूप से वन भूमि पर अतिक्रमण करने के उद्देश्य से जुताई कर रहे टे्रक्टर को मौके से जब्त किया गया और आरोपी के विरूद्ध वन अपराध के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। इस कार्यवाही में वन परिक्षेत्राधिकारी कोलारस गोपाल सिंह जाटव के साथ उनकी सहायक वन टीम में शामिल गिरीश नामदेव, वीरेन्द्र परसेडिया, नकुल शर्मा, सुनील आदिवासी, दिनेश आदिवासी तथा अन्य वन अमला की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment