वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में वन परिक्षेत्राधिकारी माधव सिकरवार के द्वारा की गई कार्यवाहीशिवपुरी। वन परिक्षेत्र सतनबाड़ा अंतर्गत आने वाली वन भूमि पर अवैध रूप से वन भूमि की जुताई करने की सूचना मिलते ही मौके पर वन विभाग के वन मण्डलाधिकारी सुधांशु यादव के निर्देशन एवं उप वनमण्डलाधिकारी आदित्य शांडिल्य के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्राधिकारी माधव सिंह सिकरवार के द्वारा कार्यवाही की गई और मौके से एक टे्रक्टर को वन सीमा में जुताई करते हुए पकड़कर वाहन को जब्ती में लिया गया।
बताना होगा कि वन परिक्षेत्र सतनबाड़ा क्षेत्रांतर्गत आने वाली बीट सुभाषपुरा के कक्ष क्रं.पी-897 में अवैध रूप से वन सीमा क्षेत्र में एक टे्रक्टर के द्वारा जताई की जा रही थी। वन पर होने वाली इस अतिक्रमण और वन भमि के अवैध जुताई की जानकारी लगते ही तत्काल वन परिक्षेत्राधिकारी माधव सिंह सिकरवार के द्वारा अपनी वन टीम वन चौकी प्रभारी मुकेश वाथम, बीट प्रभारी कलोथरा मुकेश करोरिया, बीट गार्ड मकेश कुमार जाटव, जुल्फिकार अहमद शिवानी, गिर्राज दण्डोतिया, स्थाई कर्मी खुमान सिंह पाल एवं वाहन चालक घनश्याम वर्मा की संयुक्त टीम बनाकर बीट सुभाषपुरा के कक्ष क्रमांक पी-897 में वनभूमि पर पहुंचे और यहां अवैध रूप से वन भूम पर जुताई कर रहे नीले रंग के सोनालिका ट्रैक्टर मय हैरो को मौके से ही पकड़ा और वन अपराध प्रकरण दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की।
यहां लगातार वन भूमि पर होने वाली अवैध अतिक्रमण और जुताई को लेकर क्षेत्र में लंबे समय से वनभूमि पर अतिक्रमण की सूचनाएँ वन परिक्षेत्राधिकारी माधव सिंह सिकरवार को मिल रही थीं, जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए रेंजर माधव सिकरवार की मुस्तैदी और कार्रवाई से न केवल वन भूमि से अवैध जुताई को मौके से रोका गया बल्कि इस कार्यवाही के साथ ही वन भूमि पर अतिक्रमण करने वाले वन माफियाओं के हौंसले भी पस्त हुए है। इस दौरान वनमण्डलाधिकारी सुधांशु यादव ने कहा कि वन एवं पर्यावरण की सुरक्षा सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने चेतावनी दी कि वनभूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment