---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, October 5, 2025

विश्व शांति संदेश रैली के साथ लायंस क्लब शिवपुरी सेंट्रल का सेवा सप्ताह हुआ प्रारंभ




सप्ताह भर होंगी शिक्षा, स्वास्थ्य और जनसेवा रूपी सेवा गतिविधिया

शिवपुरी- समाजसेवी साथ लायंस क्लब शिवपुरी सेंट्रल द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर विश्व शांति का संदेश देते हुए रैली निकालकर सेवा सप्ताह का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विश्व शांति के संदेश के साथ एक भव्य रैली का आयोजन किया गया

रैली का शुभारंभ तांत्या टोपे स्मारक से हुआ और रैली गांधी पार्क तक निकाली गई। इसमें क्लब के सदस्यों के साथ-साथ शिवपुरी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने भी उत्साहपूर्वक भागीदारी की। विद्यार्थियों ने गांधीजी के आदर्शों सत्य, अहिंसा और शांति का संदेश देते हुए नगरवासियों को प्रेरित किया। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्षा लायन विभा रघुवंशी ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचार और उनका जीवन दर्शन आज भी मानवता को सही दिशा प्रदान करता है। 

विश्व शांति और सद्भावना के लिए हमें उनके सिद्धांतों को आत्मसात करना होगा। कार्यक्रम के अंत में क्लब के सचिव लायन अनिल उपाध्याय ने सभी उपस्थित अतिथियों, नगरवासियों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि लायंस क्लब शिवपुरी सेंट्रल सेवा सप्ताह के अंतर्गत समाजहित के अनेक कार्यक्रम आयोजित करेगा जिनमें नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा सहायता एवं रक्तदान शिविर शामिल हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे और गांधीजी के आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया।

No comments: