राष्ट्रभक्ति मय हुआ सम्पूर्ण क्षेत्र, घोष वादन के साथ कदम ताल करते निकले स्वयंसेवकशिवपुरी-सिद्धेश्वर, कमलागंज, प्रताप बस्ती, श्रीराम एवं पोहरी नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित पथ संचलन कार्यक्रम में राष्ट्रभक्ति, अनुशासन और संगठन की अद्वितीय छवि देखने को मिली। संघ के स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में अत्यंत अनुशासित, संगठित और गर्वपूर्ण ढंग से नगर की गलियों व सड़कों पर पथ संचलन करते हुए देशभक्ति का संदेश दिया।
आज हुए पथ संचलन में सिद्धेश्वर बस्ती कमलागंज बस्ती, प्रताप बस्ती श्रीराम बस्ती एवं पोहरी नगर शाखाओं से निकाले गए, सभी स्थानों से निकले स्वयंसेवक निर्धारित मार्गों से गुजरते हुए संगठित समापन स्थल पर पहुँचे। इस अवसर पर सैकड़ों स्वयंसेवक गणवेश में, दण्ड एवं घोष वादन के साथ अनुशासित पंक्तियों में संचलन करते हुए नगर भ्रमण पर निकले। नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया, कई स्थानों पर माताओं-बहनों ने आरती उतार कर संघ के स्वयंसेवकों का सम्मान किया। नगर की प्रमुख सड़कों से संचलन गुजरते समय जनसमूह की भारी उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता विजय दीक्षित प्रांत सहकार्यवाह उपस्थित रहे। यह पथ संचलन केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि राष्ट्रनिर्माण की भावना का प्रत्यक्ष प्रदर्शन था। जगह-जगह संघ के इस पथ संचलन का नगरवासियों के द्वारा पुष्पवर्षा करते हुए स्वागत किया गया।
No comments:
Post a Comment