---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, October 1, 2025

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत मेडिकल कॉलेज में लगा अंगदान जागरूकता शिविर


अंगदान के लिए दिलाई गई शपथ, जरूरतमंद लोगों को मिलेगी मदद

शिवपुरी। श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्याल एवं चिकित्सालय शिवपुरी में डीन डॉक्टर डी.परमहंस के मार्गदर्शन में मंगलवार को अंगदान और देहदान को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार द्वारा स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत एक अनूठा अभियान चलाया गया। इसमें मानव अंगों को दान के लिए  शिविर, नुक्क? नाटकों के माध्यम से जनजागृति लाने का प्रयास किया। जिनमें डॉक्टरों, नर्सिंग छात्रों और समाज के अन्य सदस्यों की भागीदारी निभाई। 

अंगदान के नोडल डॉक्टर सौरभ चौहान ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को जागरूकता के साथ रजिस्ट्रेशन करना, देहदान के महत्व के बारे में शिक्षित करना, भ्रांतियों को दूर करना और लोगों को अंगदान के लिए संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया, ताकि चिकित्सा शिक्षा को आगे बढ़ाया जा सके और अधिक लोगों के जीवन को बचाया जा सके। इसके साथ ही स्कूलों, कॉलेजों, ट्रॉमा सेन्टर, पुलिस और विभिन्न विभागों को इससे जोड़ा जाएगा।  इस दौरान सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉक्टर अनंत राखूंडे ने बताया कि यह अच्छी शुरुआत है। इससे लोगों में जागरूकता बढ़ेगी। अंगदान महादान के लिए आमजन विभिन्न जन जागृति के कार्यक्रम आयोजित कर जागरूक करने का प्रयास किया। शुभारंभ के मौके पर सेल्पी पॉइंट लगाकर करीब 100 डॉक्टर्स, एमबीबीएस छात्र-छात्राओ सहित कार्यक्रम में मौजूद जन मानस ने अंगदान महादान का संकल्प भी लिया।

रंगोली के माध्यम से भी जागरूक करने का प्रयास
प्रशिक्षु डॉक्टरों ने रंगोली के माध्यम से शरीर के विभिन्न अंगों को बनाकर अंगदान के लिए जागरूक करने का प्रयास किया। इस दौरान प्रशिक्षु डॉक्टरों का कहना था कि रंगोली भारतीय संस्कृति में पवित्रता और सकारात्मकता का प्रतीक है। इसका उपयोग अंगदान जैसे महत्वपूर्ण संदेश को रचनात्मक और आकर्षक तरीके से प्रस्तुत करने के लिए किया है।

No comments: