---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, October 1, 2025

जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में शिक्षा विभाग की समन्वय बैठक आयोजित

शिवपुरी। कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी जिले की शिक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए किस हद तक समर्पित हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि स्थानीय अवकाश होने के बावजूद कलेक्टर चौधरी ने बुधवार को जिला शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों सहित कुछ शिक्षकों के साथ एक समन्वय बैठक अपने आवास पर आहुत की। जहां वर्तमान मैं चल रही योजनाओं, गतिविधियों के साथ-साथ जिले में शिक्षा की बेहतरी के लिए वन टू वन चर्चा की और सामने आए सुझावों पर तत्काल एक्शन भी ले डाला।  जिला कलेक्टर ने  इस बैठक में सत्र 2025-26 में शत प्रतिशत नामांकन पूर्ण करने वाले विद्यालयों के प्रभारियों से उनके द्वारा किये गए सकारात्मक प्रयासों की जानकारी ली तो वहीं सह शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ विधार्थियों को उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा कैसे प्रदान की जा सकती है इस पर भी सुझाव साझा किए। 

पहली बार किसी कलेक्टर द्वारा इस तरह सुझाव मांगने पर यहां पहुंचे शिक्षक भी अचरज के साथ साथ आश्वस्त दिखे। इतना ही नहीं कलेक्टर ने विद्यालयों में शतप्रतिशत उपस्थित कैसे सुनिश्चित हो, इस हेतु सभी से सुझाव आमंत्रित किए, प्राथमिक विद्यालयों में चल रही एफ एल एन शिक्षण पद्धति, व प्री प्राइमरी कक्षाओं में चल रही ईसीसीई पद्धति पर भी गहन चर्चा हुई। जिन विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है वहाँ किस प्रकार प्रभावी बहुशिक्षण पद्धति से शैक्षणिक कार्य कराया जा सकता है इस हेतु सभी से चर्चा कर सुझाव जाने। बैठक में उपस्थित सभी शिक्षकों से व्यक्तिगत बिंदुबार चर्चा कर विद्यालय संचालन में आ रही समस्याओं से भी जिलाधीश अवगत हुए, एवं जिला शिक्षा अधिकारी विवेक श्रीवास्तव व डीपीसी दफेदार सिंह सिकरवार को तुरंत ही समस्याओं के निराकरण हेतु निर्देशित किया।इस दौरान हाजीखेड़ी, घुटारी जैसे अनेक विद्यालयों के संचालन में आ रहे व्यवधानों को दूर करने हेतु कलेक्टर ने द्वारा तुरंत ही सम्बंधितों को दूरभाष पर निर्देशित किया। कम नामांकन वाले विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व प्रभारियों को शत प्रतिशत नामांकन पूर्ण करने के निर्देश भी जिला कलेक्टर द्वारा दिए गए। 

विगत सत्रों में हाई स्कूल व हायर सेकेंडरी की परीक्षा में नकल रोकने हेतु किए गए प्रयासों से जिलाधीश द्वारा सभी को अवगत कराया गया। वर्तमान जिला शिक्षा अधिकारी विवेक श्रीवास्तव के समन्वय से विभिन्न विकास खंडों में विकासखंड शिक्षा अधिकारियों व प्रचार्यों के साथ परीक्षा परिणाम में सुधार के लिये बैठकें आयोजित की गईं हैं। कलेक्टर के निर्देशन में कार्य योजना बनाई गईं थी जिसके परिणाम स्वरूप जिले के परीक्षा परिणाम में बहुत बेहतर सुधार हुआ है उन प्रयासों को जारी रख कर पुनः बैठके आयोजित कर परीक्षा परिणाम बढ़ाने हेतु कलेक्टर ने निर्देशित भी किया है। 

विद्यालयों से सेवानिवृत्त होने पर शिक्षकों के अगले दिन ही पद रिक्त करने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी विवेक श्रीवास्तव को कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया जिससे रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों की शीघ्र व्यवस्था की जा सके। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी विवेक श्रीवास्तव, जिला परियोजना समन्वयक दफेदार सिंह सिकरवार ,एपीसी मुकेश पाठक, उत्कृष्ट विद्यालय शिवपुरी से दुर्गेश चौबे, हाई स्कूल पचावली प्राचार्य प्रदीप अवस्थी, प्राथमिक विद्यालय घुटारी से राजेश चौबे, प्रा वि हाजीखेड़ी से  अंशु शर्मा, प्रा वि महलसराय से  कमलेश खरे, पीएमश्री विद्यालय घोसीपुरा से  शीला मंडेलिया, माध्यमिक विद्यालय डोंगरी से मंगल सिंह धाकड़, प्राथमिक विद्यालय मुडेरी से विजय पाराशर, प्राथमिक विद्यालय हातोद से कृष्ण कुमार भार्गव, प्राथमिक विद्यालय दर्रोनी से  अंजना दंडोतिया आदि उपस्थित रहे।

अच्छा कार्य करने वाले शिक्षकों का हो सम्मान 

इस दौरान कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी विवेक श्रीवास्तव व डीपीसी दफेदार सिंह सिकरवार को बेहतर विद्यालय प्रबंधन और गुणवक्ता पूर्ण शैक्षणिक कार्य कर रहे विद्यालयों के प्रचार्यों व उनके स्टाफ को सम्मानित करने के निर्देश दिए। वहीं प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों में सत प्रतिशत नामांकन वाली शालाओं के शिक्षकों को सम्मानित करने हेतु शीघ्र ही कार्यक्रम करने हेतु निर्देशित किया है। उत्कृष्ट विद्यालय के बेहतर परीक्षा परिणाम को दृष्टिगत रखते हुए उन विधार्थियों में मौलिकता व जीवन कौशल विकसित करने हेतु चर्चा की।

No comments: