---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, October 6, 2025

लायंस क्लब शिवपुरी साउथ ने सेवा सप्ताह सेवांकुर के तहत गौशाला पहुंचकर की गौ सेवा एवं मनाया पक्षी दिवस





शिवपुरी
- समाजसेवी संस्था लायंस क्लब शिवपुरी साउथ के द्वारा मनाए जा रहे सेवा सप्ताह सेवांकुर के तहत सोमवार को स्थानीय लुधावली स्थित गौशाल पहुंचकर गौ सेवा की और बेजुबान पक्षियों के लिए पानी व दाने के सकोरे रखते हुए पक्षी दिवस भी मनाया गया। इस अवसर पर संस्था ने गौशाला में सेवा कार्य करते हुए आर्थिक रूप से नगद राशि दान की।

      सेवा सप्ताह सेवांकुर के बारे में जानकारी देते हुए लायंस क्लब शिवपुरी साउथ अध्यक्ष लायन सुनील जैन, सचिव विवेक अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष महेश गुप्ता ने संयुक्त रूप से बताया कि इन दिनों संस्था के द्वारा पीड़ित मानवता की सेवा करते हुए सेवा सप्ताह सेवांकुर मनाया जा रहा है। इसी क्रम में संस्था के द्वारा स्थानीय लुधावली स्थित अपना घर गौशाला पहुंचकर गौ सेवा की गई। जिसमें गायों की सेवा करते हुए संस्था के पदाधिकारियों ने स्वयं आगे आकर ना केवल पशुओं के लिए हरा चारा बनाया बल्कि उसे सानी करके खिलाया गया, इसके साथ ही पशु सेवा के रूप में गौशाल को हरा चारा, बाजरा, गुड़ आदि पशु खाद्य सामग्री भी प्रदाय की गई। गौसेवा करते हुए यहां संस्था के द्वारा आर्थिक रूप से योगदान देते हुए 11000 रुपए भी दानराशि के रूप सहयोग प्रदान किया गया। इसके साथ ही गौशाला में अभिन्न सेवा कार्य करने वाले प्रवीण गुप्ता का भी संस्था के द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।

सेवा सप्ताह सेवांकुर में आज की गई सेवा गतिविधि में रीजन चेयरपर्सन इंजी.पवन जैन (पीएस), रीजन सेकेट्री एड. पारस जैन सहित संस्था की पीएसटी टीम सहित क्लब कॉर्डिनेटर रवि गोयल, जितेंद्र राणा, पवन जैन (नरवर) एवं सेवा सप्ताह चेयरपर्सन श्रीमती सुषमा-मुकेश गोयल, श्रीमती प्रियंका-मयंक भार्गव, श्रीमती सुधा-रविन्द्र गोयल, श्रीमती रितु कृष्ण मोहन गोयल(बंटी) एवं श्रीमती स्मिता प्रवीण गुप्ता, श्रीमती मोनिका जयप्रकाश जैन, श्रीमती उषा सतीश मंगल, श्रीमती सुधा गोविंद मित्तल, श्रीमती अंकिता रोहित अग्रवाल, श्रीमती शिखा अंकुर सिंघल,जयदीप माहेश्वरी,निर्मल बंसल, राजेन्द्र शिवहरे, संदीप वर्मा ,सुनील विसानी ,प्रवीण जैन, मुकेश जैन इंजी, दीपक गोयल, अर्पित बंसल, एवम मातृशक्ति के रूप में श्रीमती सुमति बंसल, बबीता जैन, वर्षा जैन, नीलम बिसानी, कविता गुप्ता, ऋतु गोयल, नीलू जैन, शिखा अग्रवाल, डॉली बंसल आदि शामिल रहे जिन्होंने पशु सेवा एवं बेजुवान पक्षियों की सेवा करते हुए पशु पक्षी दिवस मनाया। कार्यक्रम में सभी की सहभागिता के लिए समापन पर संस्था सचिव विवेक अग्रवाल के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

No comments: