---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, October 6, 2025

धर्मशाला निर्माण कार्यों में योगदान को लेकर अग्रवाल समाज के निवृत्तमान महामंत्री विकास गोयल हुए सम्मानित


मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला ट्रस्ट ने किया सम्मान, समाज ने भी समाजसेवा के लिए अनुकरणीय कार्य को सराहा

शिवपुरी- मध्यदेशीय अग्रवाल समाज शिवपुरी के निवर्तमान समाज महामंत्री विकास गोयल के द्वारा समाज की धर्मशाला के जीर्णोद्धार निर्माण कार्य में सहयोग प्रदान करने की अनुपम पहल का धर्मशाला ट्रस्ट और समाज ने स्वागत किया और आज जब मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के द्वारा सर्व समाज के साथ आयोजित महाराजा अग्रसेन जयंती कार्यक्रम का सफलता पूर्व सम्पन्न किया और पूरे कार्यक्रम धर्मशाला के तृतीय वातानुकूलित हॉल का अवलोकन कर पूरे कार्यक्रम यही हुए। इस भव्य हॉल में समाज के निवृत्तमान महामंत्री विकास गोयल के द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान करते हुए बीते 3 माह से धर्मशाला के जीर्णोद्धार कार्य को अपनी देखरेख में पूर्ण कराकर समाज और धर्मशाला ट्रस्ट को समर्पित किया।

मध्यदेशीय अग्रवाल समाज निवर्तमान महामंत्री विकास गोयल का समाज और समाज की धर्मशाला के प्रति समर्पण देखकर धर्मशाला समाज की महासभा के बीच में सभा के सभापति पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र जैन (गोटू भैया), समाज के निवृत्तमान अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता, ट्रस्ट अध्यक्ष अजीत जैन, समाज के पार्षद गौरव सिंघल द्वारा अग्रसेन जयंती कार्यक्रम में स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। अग्रवाल समाज द्वारा सम्मानित होने पर विकास गोयल ने अग्रवाल समाज  का आभार व्यक्त किया है। 

यहां बताना होगा कि विकास गोयल के द्वारा समाज एवं धर्मशाला को आर्थिक रूप से भी बचत पहुंचकर और स्वयं को निगरानी व मौजूदगी में धर्मशाला परिसर का जीर्णोद्धार कार्य कराया गया जिसमें दोनों मंजिलों में घिसाई का कार्य, रंगाई पुताई, नल, बिजली की व्यवस्थित व्यवस्था के साथ वातानुकूलित हॉल, फायर सिलेंडर, मेन बोर्ड सहित चद्दर, कम्बल, तकिया, लेजम, सर्फ, वाईफाई, स्टॉक कपड़े,नवीनीकरण जीना, पिलर, खिड़की दरवाजा, चैनल, रसोई गेट, पाइप ग्रील, ग्रेनाइट एवं टाइल्स, रेत, बजरी, सीमेंट, ईंट, कारीगर ब मजदूरों से पूरा कार्य कराया गया। इन सभी कार्यों को सराहते हुए धर्मशाला ट्रस्ट के द्वारा ट्रस्ट प्रबंधन की ओर से विकास गोयल का सम्मान किया गया।

No comments: