पशु रक्षक हॉस्पिटल में सेवा कार्य करते हुए दान किए आधा दर्जन से अधिक पंखे
शिवपुरी- समाजसेवी संस्था लायंस क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल के द्वारा इन दिनों सेवा सप्ताह सेवांकुर मनाया जा रहा है। इस सेवांकुर सेवा सप्ताह के तहत गत दिवस संसथा के द्वारा गौ सेवा कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्लब सदस्यों ने पशु रक्षक हॉस्पिटल पहुँचकर यहां वृक्षारोपण किया और गौ सेवा करते हुए गौ माताओं को चारा खिलाया एवं दवाई वितरण किया।इस अवसर पर मुख्य रूप से सेवा सप्ताह सेवाकुंर के तहत की गई सेवा गतिविधि में मुख्य रूप से लायंस क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल अध्यक्ष लायन विभा रघुवंशी, सचिव लायन अनिल उपाध्याय, एमजेएफ लायन मुन्नू जैन, लायन डॉ. एस. के. पुराणिक, लायन डॉ. डी. के. बंसल, लायन डॉ. रतनैश जैन, लायन राजेन्द्र अग्रवाल, लायन सीए सत्यप्रकाश अग्रवाल, लायन रवीशंकर गुप्ता, लायन संदीप जैन, लायन आनंद गुप्ता, लायन आदर्श जैन, लायन सौरभ शर्मा, लायन मुकेश गुप्ता एवं लायन अंकित खंडेलवाल उपस्थित रहे। सेवा सप्ताह के रूप में लायंस क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल के द्वारा सेवा कार्य करते हुए पशु रक्षक हॉस्पिटल परिसर में 25 पंखों की आवश्यकता थी, जिनमें से 2100 मूल्य के पंखे लायन डॉ. रतनैश जैन द्वारा प्रदान किए गए तथा लायन राजेन्द्र अग्रवाल द्वारा भी 5 पंखे दान करने की घोषणा की गई। इस दौरान कार्यक्रम के संयोजक रहे लायन सीए सत्यप्रकाश अग्रवाल एवं लायन रवीशंकर गुप्ता रहे। कार्यक्रम समापन पर सभी के प्रति आभार प्रदर्शन संस्था सचिव अनिल उपाध्याय के द्वारा व्यक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment