आवारा पशुओं और स्ट्रीट लाइट पर विधायक ने तत्काल दिए निर्देशशिवपुरी। अखिल भारतीय जानकी सेना संगठन आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है जन सेवा और धर्म सेवा के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रहे जानकी सैनिकों ने अब शहर की अव्यवस्थाओं की ओर अपना ध्यान आकृष्ट करते हुए विधायक से मुलाकात की है। शहर विकास एवं जन मुद्दों को लेकर शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन से अखिल भारतीय जानकी सेना संगठन के 27 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत के नेतृत्व में उनके निज निवास पर पहुंचकर करीब 2 घंटे से अधिक चर्चा की और नतीजतन कुछ मूल कार्यों पर तत्काल कार्य निर्देशन भी हुए जिनमें मुख्यत: आवारा पशुओं को गौशाला पहुंचना एवं स्ट्रीट लाइट लगवाना जिससे शहर के मुख्य मार्ग एवं गलियों में रोशनी हो और चोरी से बचा जा सके। इस संबंध में तत्काल शिवपुरी कलेक्टर रविंद्र सिंह चौधरी को पत्र प्रेषित किया गया। इसी के साथ साथ 24 बिंदुओं पर चर्चा हुई जिनमें सभी कार्यों को पूर्ण किए जाने का आश्वासन भी विधायक की ओर से दिया गया।
अखिल भारतीय जानकी सेना संगठन के प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से विक्रम सिंह रावत जी (राष्ट्रीय अध्यक्ष), अजय शंकर भार्गव(वरिष्ठ सलाहकार, रघुवीर सिंह रावत (वरिष्ठ संरक्षक), एनपी सिंह बॉबी राजा (महासचिव), लेखराज राठौर(प्रदेश उपाध्यक्ष), नीरज अग्रवाल (नगर अध्यक्ष),अशोक रावत (संगठन मंत्री), ब्रजेश सोनी (सचिव), धर्मेंद्र तिवारी (प्रवक्ता), चंदा अग्रवाल (सलाहकार), मनोज शर्मा (एडवोकेट), उमेश गोयल (सलाहकार), प्रमोद श्रीवास्तव (वरिष्ठ संरक्षक), जगदीश सोनी (पार्क प्रभारी), रचित राय (युवा संयोजक), सरवन अग्रवाल (वरिष्ठ संरक्षक), दीपक सोनी (कोषाध्यक्ष ), योगेश खटीक (कार्यालय मंत्री), घनश्याम मिश्रा (वरिष्ठ संरक्षक), राजेंद्र दांतरे (वरिष्ठ सदस्य), मुकेश सोनी (अनुशासन समिति), सत्येंद्र सक्सैना एडवोकेट (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), विजय तिवारी(वरिष्ठ सदस्य), श्याम वरन सिंह(सोशल मीडिया ), शिवम शर्मा (सोशल मीडीया ), रवि यादव संयोजक, पंकज शर्मा (सोशल वर्कर) आदि उपस्थित रहे। विधायक देवेंद्र जैन के द्वारा कुछ जन विषयों पर त्वरित कार्रवाई किए जाने पर संगठन द्वारा आभार व्यक्त किया गया और पटका पहनाकर अभिनंदन किया गया।
No comments:
Post a Comment