---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, October 6, 2025

दशहरा मिलन पर हम बुराइयों को दूर कर अच्छाईयो को आत्मसात करे : जिलाध्यक्ष अनुराग अष्ठाना



अ भा का महासभा का दशहरा मिलन चित्रगुप्त मंदिर पर हुआ संपन्न

शिवपुरी- गत रविबार को पुरानी शिवपुरी स्थित भगवान चित्रगुप्त मंदिर पर अ.भा. कायस्थ महासभा और चित्रांश कल्याण समिति का दशहरा मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें भारी बारिश के बाबजूद बड़ी संख्या में कायस्थ परिवारों के लोग पहुंचे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महासभा के जिलाध्यक्ष अनुराग अष्ठाना ने की।

इस दौरान अभा कायस्थ महासभा जिलाध्यक्ष अनुराग अष्ठाना ने अपने उदबोधन में कहा कि विजयदशमी पर्व बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है, इस अवसर पर हम कम से कम अपने अंदर की एक बुराई को दूर करने का संकल्प लें, साथ ही उन्होंने समाज में व्याप्त बुराइयों और धर्मानंतरण, लव जिहाद और आतंकवाद जैसी राष्ट्र व्यापी बुराइयों से दो-दो हाँथ करने हेतु संकल्पित होने के लिए का आवाहन किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ सदस्य जगमोहन श्रीवास्तव, विष्णु श्रीवास्तव, मदन विहारी श्रीवास्तव, पूर्व न. पा. अध्यक्ष ऋषिका अष्ठाना, आर्यकारी अध्यक्ष राम स्वरूप श्रीवास्तव,उपाध्यक्ष अनिल निगम,भूपेंद्र भटनागर, रश्मि श्रीवास्तव, सुनीता गौड़, मधुरश्रीवास्तव, युवाअध्यक्ष चिराग खरे, महिला अध्यक्ष शिवानी भटनागर ने सम्बोधित किया। 

संचालन राकेश भटनागर ने किया। कार्यक्रम में नव नियुक्त जिला उपाध्यक्ष यशवंत श्रीवास्तव का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश सचिव रुपेश श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव,उपाध्यक्ष देवी प्रसाद कुलश्रेष्ठ, प्रदीप श्रीवास्तव,वीरेंद्र श्रीवास्तव, भरत श्रीवास्तव,कोषाध्यक्ष नरेन्द्र श्रीवास्तव, कार्यालय मंत्री देवेंद्र श्रीवास्तव,के वी श्रीवास्तव, प्रमोद श्रीवास्तव, सूरज सक्सेना, विकेश श्रीवास्तव,दीपक श्रीवास्तव, दिलीप माथुर, दुष्यंत माथुर, मनोज सक्सेना, निशा श्रीवास्तव, प्रतीक निगम,  काव्यांश भटनागर सहित बड़ी संख्या में कायस्थ बंधु मौजूद थे।

No comments: