स्वच्छता रखने में सफाई कर्मचारियों का फूल माला के साथ प्रशस्ति पत्र के साथ हुआ सम्मानशिवपुरी। श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, शिवपुरी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित कर महात्मा गांधी जी और लालबहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया व सत्य, अहिंसा और स्वच्छता के मूल्यों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। इसी क्रम में स्वच्छता पखवाड़े को डीन डॉक्टर डी.परमहंस के निर्देशन में एक आंदोलन के रूप में मनाया गया। समाज सेवियों, डॉक्टर्स की टीम सहित स्टाफ द्वारा कॉलेज कैंपस एवं चिकित्सालय कैंपस की बहुत ही बारीकी से साफ-सफाई करायी गई। इसी क्रम में दशहरा एवं गांधी जयंति के उपलक्ष्य में आज गुरूवार को ओटी उपकरण सहित साफ सफाई के औजारों की पूजा अर्चना कर मेडिकल कॉलेज में कार्यरत स्वच्छता पखवाड़े में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले सफाई कर्मचारियों का फूल माला सहित प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान डीन डॉक्टर डी.परमहंस ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में सफाई कर्मचारियों की भूमिका इंसान की रीढ़ की हड्डी के समान है, सफाई कर्मचारी सार्वजनिक स्वास्थ्य और स्वच्छता बनाए रखने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, फिर भी उन्हें अक्सर उपेक्षित, सामाजिक कलंक और खराब कार्य परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। सीवरों, सेप्टिक टैंकों और विभिन्न सार्वजनिक स्थानों की सफाई से लेकर कचरा प्रबंधन तक उनके कार्य चिकित्सालय के लिए आवश्यक हैं। इसी क्रम में हमने आज स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत दशहरा एवं गांधी जयंती के सफाई कर्मचारियों का फूल माला सहित प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मान किया गया है। कार्यक्रम के दौरान विभागाध्यक्ष डॉक्टर धीरेंद्र त्रिपाठी, विभागाध्यक्ष डॉक्टर अनंत राखोंडे, विभागाध्यक्ष डॉ. पंकज शर्मा, विभागाध्यक्ष डॉक्टर ऋतु चतुर्वेदी, डॉक्टर विष्णु गुप्ता, सहा. पीआरओ राहुल अष्ठाना, सहित कॉलेज के समस्त वरिष्ठ सीनीयर, जूनियर डॉक्टर्स, नर्सिंग ऑफिसर, एजाइल ग्रुप स्टाफ के साथ एमबीबीएस छात्र-छात्राऐं उपस्थित हुए।
No comments:
Post a Comment